Symptoms of Depression: क्या सबकी नज़रों के सामने आप भी करते है फेक स्माइल लेकिन अंदर से आप है टूटे डिप्रेशन की समस्या से है परेशान तो आज ही करें...

हमारे दीमाग पर कई तरह की बीमारियां घर कर जाती है. जिसके कारण हम कई सारी बीमारियों के शिकार हो जाते है जिन बीमारियों में मुख्य तौर पर डिप्रेशन का शिकार होना शामिल है.

27 April 2023

और पढ़े

  1. Friendship Day 2025: क्यों मनाई जाती है दोस्ती की ये खास तारीख? जानिए पूरा इतिहास
  2. अगस्त को क्यों कहा जाता है खुशियों का महीना ? व्रत और त्योहारों की लग जाती है झड़ी
  3. सावन के महीने में आप कैसे करें कुंडली के इन दोषों का नाश ?
  4. सावन माह की पावन शुरुआत, जानें शिव की आराधना के शुभ मुहूर्त और पौराणिक कथा
  5. “16 साल की तपस्या, जुनून, लगन और परिश्रम, जब सिनेमा बना शाही सपना, जानिए ‘मुगल-ए-आज़म’ की अमर कहानी"
  6. बकरीद मनाने के पीछे है ये वजह, इस बार के त्यौहार में हो रही है यह खास अपील
  7. कोरोनाकाल के दौरान इन चीजों ने बूस्ट की थी लोगों की इम्यूनिटी, भूल गए हैं तो जान लीजिए नाम
  8. दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक सशक्तिकरण पर कार्यशाला!
  9. जून में होगा ग्रहों के राजकुमार बुध का राशि परिवर्तन, संवरेगी इन 4 राशि वालों की तकदीर
  10. मानसिक सेहत को लेकर कारगर नहीं है आज की शिक्षा व्यवस्था, अब जरूरत है इसे नए सिरे से बेहतर बनाया जाए
  11. कहीं आपके बच्चे को भी तो नहीं है गेमिंग की लत? जानें कैसे सेहत के लिए है बड़ा खतरा
  12. Wellness Tourism Self-Discovery: नेचर टूरिज्म की खोज, जानें क्यों पसंद करते हैं लोग 'वेलनेस रिट्रीट'..
  13. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर चारधाम यात्रा का आरंभ, श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
  14. अक्षय तृतीया पर अगर आप भी खरीदने जा रहे है सोना तो जान लीजिए कहां क्या है सोने का लेटेस्ट भाव
  15. बाबा नीम करोली की बरसेगी कृपा, ऐसे करें भक्ति भाव से बाबा की आराधना

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: आजकल हर कोई किसी न किसी समस्या के चलते परेशान है. कोई जॉब को लेकर कोई पैसे को लेकर कोई अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर या फिर ऐसी बहुत सी वजह है जो लोगों की परेशानी का कारण बनी हुई है. इन परिशानियों के चलते घबराहट मूड ऑफ होना मूड स्विंग्स होना या फिर उदासी या तो रात को नींद न आना जैसी समस्या धीरे-धीरे हमारे दीमाग पर घर कर जाती है. जिसके कारण हम कई सारी बीमारियों के शिकार हो जाते है जिन बीमारियों में मुख्य तौर पर डिप्रेशन का शिकार होना शामिल है.

ये भी पढ़ें- Nose Bleeding Remedies: गर्मी में आता है नाक से खून, आपको भी है एपिसटैक्सिस, करें ये घरेलू उपाय...

एक दिन में ये समस्या कई बार हो सकती है इसके आने-जाने की प्रकिया लगातार बनी रहती है. लेकिन इन वजहों से हमारा काम,प्रक्रिया लगातार बनी रहती है. लेकिन इन वजहों से हमारा काम रूटीन बॉडी लैंग्वेंज शरीर में ऊर्जा का स्तर ज्यादा प्रभावित नहीं होता है. लेकिन यहीं समस्या जब हमारे इमोशंस पर आकर रुक जाए या घर बनाने लगे तो यही बहुत बड़ी समस्या बन जाती है. 

जब ये समस्या हमारे मस्तिष्क के साथ-साथ इमोशंस में घर बनाने लगे और मन से ऐसी आवाज आने लगे की अब कुछ सही नहीं हो सकता है. किसी से बात करने का भी बिल्कुल मन न हो उन सभी चीजों से बिल्कुल मन हट जाए जिनमें काफी दिलचस्पी थी. रातों की नींद उड़ जाएं तो समझ लीजिओ मामला बिल्कुल गड़बड़ है.

लेकिन आपको बता दें कि, हर तरह के बड़े से बड़े डिप्रेशन का इलाज करना मुमकिन है. शुरुआत काउंसलिंग से हो सकती है और ज्यादा दिक्कत होगी तो शुगर और बीपी की तरह इसे दवा और लाइफस्टाइल में बदलाव के साथ मैनेज किया जा सकता है.

  • जेनेटिक यानी परिवार में किसी को पहले हो चुका है। इसलिए ऐसे लोग सचेत रहें.
  • कोई ऐसी घटना जिसके बाद लगे कि अब कुछ नहीं किया जा सकता.
  • किसी करीबी के गुजर जाने से होने वाला खालीपन, जो भर न पाए.
  • जॉब या बिजनेस में नुकसान के बाद ऐसा लगे कि अब मैं शायद इससे उबर नहीं पाऊंगा. 

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X