प्रधानमंत्री मोदी का जॉर्डन दौरा शुरू, अम्मान में हुआ औपचारिक स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जॉर्डन यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो गई है। सोमवार को अम्मान पहुंचने पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

15 घंटे पहले

और पढ़े

  1. सिडनी शूटिंग केस में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन, बाप-बेटे निकले आतंकी
  2. आतंक की जुबान, पाकिस्तान की पहचान : ‘दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे’ की धमकी ने लश्कर-पाक गठजोड़ को फिर किया बेनकाब
  3. बॉन्डी बीच हमले के बाद पीएम अल्बानीज का दो टूक संदेश: ऑस्ट्रेलिया में नफरत और आतंक की कोई जगह नहीं
  4. बॉन्डी बीच गोलीबारी: आम नागरिक बना हीरो, हमलावर को दबोचकर टाली बड़ी तबाही, VIDEO...
  5. ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी से दहशत, बॉन्डी बीच पर अंधाधुंध फायरिंग
  6. मेक्सिको के नए टैरिफ नियम पर भारत सरकार ने जताई कड़ी आपत्ति, कूटनीतिक प्रयास जारी
  7. अमेरिका: रोड आइलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी में फायरिंग; 2 की मौत, 8 घायल
  8. इमरान खान की रिहाई की आवाज दबाने का आरोप, जेमिमा गोल्डस्मिथ ने एलन मस्क को लिखा खुला पत्र
  9. भारत पर ट्रंप के टैरिफ को डेमोक्रेट सांसदों ने दी चुनौती, अवैध बताते हुए पेश किया प्रस्ताव
  10. ट्रेड वॉर के बीच मोदी-ट्रंप की बातचीत, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बढ़ी उम्मीदें
  11. अमेरिका के बाद अब मेक्सिको ने लगाया भारत पर 50% टैरिफ, व्यापार पर पड़ सकता है बड़ा असर
  12. जापान के होक्काइडो में 6.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी के बाद नया झटका
  13. अब अमेरिकी पर्यटक वीजा के लिए दिखानी होगी पिछले पांच साल की सोशल मीडिया हिस्ट्री, जानें क्या है नया नियम
  14. कौन है ये महिला जिसको पाक सेना के प्रवक्ता ने मारी आंख? वीडियो हुआ वायरल
  15. अमेरिका के फ्लोरिडा में विमान की हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग, कार से टकराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचने पर भव्य और औपचारिक स्वागत किया गया। इसके साथ ही उनकी जॉर्डन की आधिकारिक यात्रा की शुरुआत हो गई। हवाई अड्डे पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने खुद प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। यह दौरा भारत और जॉर्डन के बीच मजबूत होते रिश्तों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

75 साल के राजनयिक रिश्तों का प्रतीक है यह यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी 15 से 16 दिसंबर तक जॉर्डन में रहेंगे। यह यात्रा इसलिए भी खास है क्योंकि इसी साल भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से रवाना होने से पहले कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के ऐतिहासिक और मित्रतापूर्ण संबंधों को और मजबूत करने का अवसर है। जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के निमंत्रण पर हो रही इस यात्रा के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।

द्विपक्षीय रिश्तों और क्षेत्रीय हालात पर होगी चर्चा

जॉर्डन दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भारत-जॉर्डन संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे। इसमें राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक सहयोग शामिल है। इसके साथ ही पश्चिम एशिया में चल रहे मौजूदा हालात और क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री जॉर्डन में रह रहे भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे और उनके योगदान की सराहना करेंगे।

जॉर्डन के बाद इथियोपिया का दौरा

जॉर्डन यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी 16 से 17 दिसंबर तक इथियोपिया का दौरा करेंगे। यह उनकी इथियोपिया की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। प्रधानमंत्री वहां इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा अफ्रीकी संघ का मुख्यालय भी है, जो इस दौरे को और महत्वपूर्ण बनाता है।

अफ्रीकी संघ और वैश्विक दक्षिण पर फोकस

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को जी20 का स्थायी सदस्य बनाया गया था। इथियोपिया दौरे के दौरान वह अफ्रीकी संघ के साथ भारत की साझेदारी और वैश्विक दक्षिण के देशों के लिए भारत की भूमिका पर अपने विचार साझा करेंगे। इसके अलावा वह इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे और वहां रहने वाले भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे।

ओमान में यात्रा का अंतिम चरण

प्रधानमंत्री मोदी अपने विदेशी दौरे के अंतिम चरण में 17 से 18 दिसंबर तक ओमान जाएंगे। यह उनकी ओमान की दूसरी यात्रा होगी। यह दौरा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रहा है। ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर हो रही इस यात्रा में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, तकनीक और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा होगी।

प्रवासी भारतीयों से संवाद पर जोर

ओमान में भी प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और देश के विकास में उनके योगदान की सराहना करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह पूरी यात्रा वैश्विक दक्षिण में भारत की भूमिका को मजबूत करने और मित्र देशों के साथ सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in