
भारतीय सिनेमा के इतिहास में जिस नाम ने अपनी अलग पहचान बनाई है, वह है रजनीकांत मराठी परिवार से निकला एक साधारण लड़का, जो आज दक्षिण भारत में भगवान की तरह पूजे जाने वाला सुपरस्टार बन चुका है। तमिल और हिंदी फिल्मों के इस महान कलाकार ने अपने करियर की शुरुआत 1975 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से की थी।
सुपरस्टार रजनीकांत आज भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। 74 साल की उम्र में सोलो ब्लॉकबस्टर देने वाले रजनीकांत कल यानी 12 दिसंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। कभी 750 रुपये महीने कमाकर गुजारा करने वाले ‘थलाइवा’ आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। आइए जानते हैं कैसे एक आम बस कंडक्टर बना फिल्म इंडस्ट्री का सबसे चमकता सितारा।
रजनीकांत की नेटवर्थ कितनी है?
रजनीकांत ने 25 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था और आज उन्हें इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो चुके हैं। अब तक उनकी 169 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। उनकी 169वीं फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर 518 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई की और साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है।
कभी 750 रुपये कमाने वाले रजनीकांत आज 430 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के मालिक हैं। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों, ब्रांड वैल्यू और संपत्तियों से आता है।
‘कुली’ फिल्म के लिए कितनी फीस ली?
‘कुली’ फिल्म के लिए रजनीकांत ने सीधे 200 करोड़ रुपये की फीस ली थी। ये भारत में किसी एक्टर को एक्टिंग के लिए मिलने वाली सबसे ज्यादा फीस मानी जाती है।
350 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म साल की टॉप 4 फिल्मों में शामिल हुई। रजनीकांत का स्टारडम आज भी वैसा ही है जैसा 80-90 के दशक में हुआ करता था।
Saurabh Dwivedi

.jpg)

.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

