
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T-20 मैच न्यू चंडीगढ़ में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बॉलिंग की शुरुआत ठीक रही, लेकिन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपने एक ओवर में पूरी तरह नियंत्रण खो बैठे। उन्होंने लगातार कई वाइड गेंदें फेंक दीं। इससे मैच का रफ्तार बिगड़ गया और यह पल सभी के लिए हैरान करने वाला था।
अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में 7 वाइड फेंकने पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इस दौरान गुस्से में नजर आए, उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। कुल मिलाकर इस गेंदबाज ने एक ही ओवर में 13 गेंद फेंकी जिसमें 18 रन दे दिए और बिल्कुल लय से बाहर दिखे।
Pressure is a part of the game, but abusing a young player is never the answer.
— Cricket Vibes (@cricvibes47) December 11, 2025
Gautam Gambhir should be ashamed of how he acted with Arshdeep Singh. pic.twitter.com/g22TiAPq4L
अर्शदीप का खराब ओवर कैसे बीता?
यह ओवर अर्शदीप के लिए बेहद खराब साबित हुआ और मैच का रुख बदल गया। ओवर की पहली ही वैध गेंद पर डी कॉक आगे बढ़कर सीधे छक्का मार बैठे, जिससे अर्शदीप पर दबाव बढ़ गया।
इसके बाद कंट्रोल की कोशिश में अर्शदीप की गेंदें बार-बार लाइन से भटकती गईं और लगातार वाइड होती रहीं। तीन वाइड के बाद एक और यॉर्कर डालने की कोशिश गलत हो गई और फिर एक और वाइड जुड़ गई। डी कॉक आराम से एक्स्ट्रा रन लेते रहे।
दक्षिण अफ्रीका की पारी
साउथ अफ्रीका ने मैच में भारत को 214 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 213 रन बनाए, जिसमें ओपनर क्विंटन डी कॉक ने शानदार 90 रन ठोके। भारत की ओर से स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी गेंदबाजी की।
Saurabh Dwivedi








.jpg)

