फिल्म ‘Dhurandhar’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और ओपनिंग डे पर 28.60 करोड रूपये की कमाई की, शनिवार को धुरंधर ने 33.10 करोड़ कमाए, रविवार को फिल्म ने 44.80 करोड़ रूपये की कमाई की। रिलीज के 4 दिन में ही फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ी है। हालांकि, सोमवार को धुरंधर की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म धमाका मचा रही है।
मंडे टेस्ट में भी फिल्म ने दिखाया दम
रिपोर्ट के अनुसार, चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही ‘Dhurandhar’ ने मंडे टेस्ट को शानदार ढंग से पास किया। भारत में फिल्म की कुल कमाई अब 126 करोड़ रुपये हो गई है। सोमवार को फिल्म की ऑक्यूपेंसी 32.43% रही — सुबह 13.35%, दोपहर 26.17%, शाम 37.71%, और रात 52.49%।
धुरंधर ने तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड
‘Dhurandhar’ ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं, जिनमें मोहनलाल की Thudarum, अक्षय कुमार-अरसद वारसी की Jolly LLB 3, अक्षय कुमार की Sky Force, सलमान खान की Sikandar, मोहनलाल की L2: Empuraan, और हॉलीवुड की F1 व Mission: Impossible – The Final Reckoning शामिल हैं।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ के करीब
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 4 दिनों में ‘Dhurandhar’ ने दुनियाभर में 185.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे यह 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है।
अक्षय खन्ना का विलेन अवतार
फिल्म में अक्षय खन्ना ने खलनायक रहमान डकैत का किरदार निभाया। बॉलीवुड में 3 दशक का सफर तय कर चुके अक्षय ने शुरुआत में लीड हीरो के तौर पर एंट्री की थी, लेकिन सुपरस्टार का दर्जा उन्हें हासिल नहीं हुआ। लेकिन अब एक्टर विलेन रोल अपनाकर अपने करियर में नया मुकाम हासिल कर रहे हैं।
अक्षय खन्ना की पॉपुलर नेगेटिव मूवीज
अक्षय खन्ना ने विलेन रोल में कई हिट फिल्में दी हैं, जैसे:
Race 2
Dhishoom
Chhava
आने वाले समय में भी वह नेगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे।
अक्षय की अपकमिंग फिल्म – महाकाली
‘Dhurandhar’ के बाद अक्षय खन्ना साउथ सिनेमा में नजर आएंगे। तेलुगु फिल्म महाकाली में वह असुर गुरू शुक्राचार्य के रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
अक्षय खन्ना के FA9LA गाना का धमाल
फिल्म ‘Dhurandhar’ में अक्षय खन्ना पर गाया गया गाना FA9LA पूरे भारत में ट्रेंड कर रहा है और सोशल मीडिया पर रील्स बन रही हैं। इस गाने को बहरीन के रैपर Flipperachi (हुस्साम आस्सिम) ने तैयार किया है।
अक्षय ने खुद कोरियोग्राफ किया गाना
एक इंटरव्यू में खुलासा हुआ कि गाने FA9LA के लिए कोई कोरियोग्राफर नहीं था। अक्षय खन्ना ने खुद अपने अंदाज में इस गाने पर डांस किया, जिसे मूवी के डायरेक्टर ने खूब पसंद किया।
Written By-Anjali Mishra



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




