.jpg)
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले बेहद धमाकेदार रहा। गौरव खन्ना ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं फिनाले में सलमान खान ने पवन सिंह संग अपने ह्यूमरस अंदाज और एनर्जेटिक डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया।
धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हो गए सलमान खान
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले जश्न के बीच सलमान खान दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हो गए। दबंग खान की आंखों से आंसू बहने लगे और उन्होंने नम आंखों से धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- “हमने ही-मैन को खो दिया। हमने एक बेहतरीन इंसान को खो दिया। धर्मजी जैसा कोई नहीं है।" लव यू, धर्मजी। आपको हमेशा याद करूंगा।"
सलमान और धर्मेंद्र का खास रिश्ता
सलमान खान धर्मेंद्र को अपने पिता की तरह मानते थे, जबकि धर्मेंद्र उन्हें अपना तीसरा बेटा कहते थे। हर साल बिग बॉस में धर्मेंद्र अपनी मौजूदगी से शो को चार चांद लगा देते थे। इस साल बीमारी की वजह से वे शो में नहीं आ पाए, और 24 नवंबर को उनका निधन हो गया।
सलमान पर गहरा असर
धर्मेंद्र के जाने से सिर्फ उनका परिवार ही नहीं, बल्कि सलमान खान भी भावनात्मक तौर पर टूट गए। बिग बॉस फिनाले में उनका इमोशनल मोमेंट दर्शकों के लिए यादगार बन गया।
Written By-Anjali Mishra



.jpg)
.jpg)
.jpg)




