.jpg)
'बिग बॉस 19', 15 हफ्तों के बाद फाइनली खत्म हो चुका है। टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना ने शो जीत लिया है। जनता के जबरदस्त वोट्स ने उन्हें ट्रॉफी दिलाई लेकिन... कई लोगों को फरहाना भट्ट के लिए भी बुरा लगा कि वे ट्रॉफी के इतने करीब आकर भी जीत नहीं पाईं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं।”
फरहाना ने फिनाले के बाद कहीं ये बातें
फिनाले के बाद मीडिया से बातचीत में फरहाना ने अपनी बिग बॉस जर्नी पर खुलकर बात की। उन्होंने गौरव खन्ना से फिनाले हारने पर भी रिएक्ट किया और कहा- "ट्रॉफी पर मेरी नजर कभी थी ही नहीं। मेरा मकसद सिर्फ यही था कि मैं लोगों का दिल जीतूं और उनके दिलों में अपना घर करूं।" जब आप घर में होते हो, तो आपको चीजें समझने में थोड़ा वक्त लगता है। लेकिन... मैं जिस तरह शो में आगे जा रही थी, मुझे यकीन था कि हां मैं टॉप 2 में तो रहूंगी।
View this post on Instagram
टीवी पर काम करने को लेकर बोली फरहाना कहा...
फरहाना ने फिनाले के बाद कहा कि अगर टीवी पर उन्हें मौका मिलेगा, तो वे जरूर काम करना चाहेंगी। उन्होंने बताया- "ऐसा नहीं है कि मैं मना कर दूंगी। वो उस वक्त हालात वैसे थे, जिसमें मैंने गौरव को जो कुछ भी कहा। बता दें फरहाना ने टेलीविजन इंडस्ट्री को लेकर कई विवादित बातें कही थीं।
विलेन की इमेज और जर्नी का अंत हीरोइन नोट पर
फरहाना ने अपनी विलेन वाली इमेज पर भी बात की। उन्होंने कहा- "भले ही शो में मुझे विलेन की तरह दिखाया गया हो, लेकिन मेरी जर्नी का अंत एक हीरोइन नोट पर हुआ है।"
Written By-Anjali Mishra



.jpg)
.jpg)
.jpg)




