.jpg)
बिग बॉस सीजन 19 समाप्त हो गया है। (Bigg Boss -19) महीनों चले विवाद, ड्रामा और मनोरंजन के बीच गौरव खन्ना ने इस सीजन की ट्रॉफी जीत ली लेकिन दर्शकों और सोशल मीडिया पर यह सीजन सबसे ज्यादा कश्मीर की कली फरहाना भट्ट(Farhana Bhatt) के नाम से याद किया जाएगा। ये तो तय है!
आखिर कहां चूक गईं फरहाना जानिए?
बिग बॉस ने खुद भी फरहाना की शो जर्नी दिखाते हुए बोला था की आप बेशक शो जीते या ना जीते लेकिन बुलंद आवाजों में हमेशा आपका लिया जाएगा। फरहाना ने बिग बॉस की पूरी जर्नी में घर में खूब उथल पुथल मचाई, अपना स्टैंड लिया, डटी रहीं मगर टॉप 2 में आकर, सलमान खान के बगल में खड़े होकर भी वो जीत की हकदार नहीं बन पाईं, ऐसा क्यों आइये जानते हैं।
एग्रेशन बना हार की वजह!
पूरे सीजन में अगर किसी ने घर का माहौल हिला-डुला कर रखा, तो वो थीं फरहाना भट्ट उनसे खाने की प्लेट छीनी गई, फरहाना ने खुद प्लेट तोड़ी भी, उनका गुस्सा, किसी को भला बुरा कहना, तेज रिएक्शन, झगड़ों में कूदने का अंदाज और हर मुद्दे पर अपनी राय ठोक कर रखने की आदत ने उन्हें सीजन की सबसे विवादित कंटेस्टेंट बना दिया और यही हाई-वोल्टेज पर्सनालिटी आखिर में उनके लिए भारी पड़ गई- और वो बिग बॉस 19 की ट्रॉफी से चूक गईं।
ताकत बनी कमजोरी
फरहाना की सबसे बड़ी पहचान—उनका फियरलेस एटीट्यूड—आखिरी समय में उनके खिलाफ चला गया। दर्शकों को शुरुआत में उनका बोल्ड अंदाज़ पसंद आया, लेकिन समय के साथ इसे ओवर-रिएक्टिव और आक्रामक समझा जाने लगा। इससे उनकी इमेज नेगेटिव बनती चली गई।
घरवालों से रिश्ते बिगड़ना पड़ा महंगा
रियलिटी शो में रिश्ते गेम को मजबूत बनाते हैं, लेकिन फरहाना का एग्रेसिव नेचर उन्हें दूसरों से जोड़ नहीं पाया। कई घरवाले मानते थे कि वह बात को बहुत बढ़ा देती हैं और किसी की सुनने के बजाय टकराव चुनती हैं—और यह वोटिंग में भारी पड़ा।
दर्शकों से कनेक्शन कमजोर, रिलेट होने में मुश्किल
मनोरंजन के बावजूद फरहाना की पर्सनालिटी दर्शकों के लिए रिलेटेबल नहीं लग पाई। जनता आमतौर पर उस कंटेस्टेंट को वोट देती है जिससे उनका भावनात्मक जुड़ाव हो सके। हालांकि कई बार फरहाना के इमोशन्स दिखे जब घर में जब एक एस्ट्रोलॉजर आई थीं उन्होंने फरहाना से उनके पिता के बारे में सवाल किया था। वो जब घर से गई थीं तब फरहाना अमाल से कहती हैं- मुझे नहीं पसंद लोग मेरे पिता के बारे में बात करें। फरहाना उस दिन अकेले खाना खाने बैठी थीं और बातें सोचकर वो बुरी तरह टूट गई थीं।
इमोशनल जर्नी ने जीता दिल, आक्रामक रवैये ने छीनी ट्रॉफी
फिनाले से पहले बिग बॉस 19 के निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव वाले एपिसोड में फरहाना का इमोशनल साइड दिखा था कि उन्होंने कितने मुश्किल हालातों का सामना किया और आज यहां तक पहुंच पाई। लेकिन... आखिरी हफ्तों में उनका गुस्सा कई बार हद से ज्यादा दिखा, जबकि बाकी खिलाडियों ने शांत और स्ट्रैटेजिक गेम दिखाया। यही कारण रहा कि फिनाले की रेस में फरहाना पिछड़ गईं।
नाम और शोहरत जीतीं, चाहें ट्रॉफी छूट गई
फरहाना भले ही ट्रॉफी से चूक गईं हों, लेकिन उन्होनें लोगों के दिल भी जीते हैं। वे सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहीं। शो के अंत तक उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 2.2 मिलियन पार कर गए, और अब वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी हैं।
Written By-Anjali Mishra



.jpg)
.jpg)
.jpg)




