टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर आए दिन नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे ही एक टीम लीडर के अनुचित व्यवहार से नाराज एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा किया। पोस्ट में उसने बताया कि टीएल ने पहले से मंजूर छुट्टी के “सबूत” के तौर पर उससे पूरी फ्लाइट बुकिंग डिटेल मांगी, जिसके बाद उसने टीएल को ब्लॉक कर दिया।
सोशल मीडिया प्लेटफोर्म रेडिट पर यह पोस्ट “टीएल ने छुट्टी के ‘सबूत’ के तौर पर मेरी फ्लाइट बुकिंग मांगी, मैंने उसे ब्लॉक कर दिया” हेडलाइन के साथ r/IndianWorkplace पर काफी वायरल हो रही है। इस पोस्ट ने ऑफिस में व्यक्तिगत और पेशेवर सीमाओं, प्राइवेसी और माइक्रो-मैनेजमेंट पर बड़ी बहस छेड़ दी है।
स्वीकृत छुट्टी के बावजूद परेशानियां
पोस्ट करने वाले यूजर ने बताया कि उसकी छुट्टी एक महीने पहले ही मंजूर हो चुकी थी। सप्ताह की शुरुआत में उसने टीम लीडर को इसकी याद भी दिला दी थी। इसके बावजूद, टीएल ईमेल से औपचारिक स्वीकृति देने में देरी करता रहा। यूजर ने लिखा कि, "वह हां कहने के बाद भी ईमेल अप्रूवल नहीं भेज रहा था। फिर अचानक मेरी उड़ान वाले दिन आधे दिन की शिफ्ट करने का दबाव डालने लगा।"
उड़ान का समय बदलने पर विवाद बढ़ा
यात्रा के दिन जब उसने अपने टीएल को बताया कि उसकी फ्लाइट का समय पहले कर दिया गया है और वह काम पर नहीं आ पाएगा, तब टीएल ने स्थिति समझने के बजाय तुरंत कहा "फ्लाइट डिटेल भेजो।" यूजर के अनुसार, टीएल ने सिर्फ समय नहीं बल्कि पूरी बुकिंग का विवरण मांगा, जिसे उसने अपनी निजी जानकारी में अनावश्यक दखल बताया।
नाराजगी की चरम सीमा
यह सब देखकर यूजर ने बिना बहस किए टीएल को SMS, कॉल और व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया और अपनी यात्रा पर निकल गया। पोस्ट में साझा किए गए स्क्रीनशॉट में टीएल के मैसेज और ब्लॉक होने के बाद की कई मिस्ड कॉल्स दिख रही थीं। यूजर ने दावा किया कि यह पहली बार नहीं था। उसी टीएल ने पहले भी व्यक्तिगत झुंझलाहट निकालते हुए WFH से इनकार किया था।
यूजर ने कहा कि फ्लाइट डिटेल मांगना सीमा पार करना था। पोस्ट के अंत में उसने लिखा: "बाहर जाने की गिनती: 3 महीने। टीएल ब्लॉकलिस्ट: स्थायी।"
सोशल मीडिया पर बड़ा समर्थन
पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने उसकी सराहना की। एक यूजर ने लिखा कि, "बहुत अच्छा किया। सब कुछ लिखित में रखें, सबूत संभालकर रखें।" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि "ऐसे लोगों की जरूरत है जो गलत सिस्टम को चुनौती दे सकें। शानदार काम।"
-Shraddha Mishra




.jpg)


