- 34ºc, Sunny
- Thu, 10th Oct, 2024
Ram Mandir Prana Pratistha: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होना है. जो पीएम के द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा भी इसी दिन की जाएगी. वहीं मंदिर में अनुष्ठान भी किए जा रहे हैं. आज 20 जनवरी को अनुष्ठान का 5वां दिन है. पूरा देश में मंदिर के उद्घाटन को लेकर जश्न का माहौल देखने वाला है. भगवान राम और मंदिर की चर्चा हर तरफ हो रही है. वहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर भी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है.
22 जनवरी को बंद रहेंगे रिलायंस इंडस्ट्रीज के सभी दफ्तर
हालांकि इस बीच इस शुभ अवसर को लेकर भारत के कारोबारी दिग्गज मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 22 जनवरी को लेकर अपने कर्मचारियों के लिए अवकाश का ऐलान किया है. जिसमें कहा गया कि 22 जनवरी के दिन सभी रिलायंस इंडस्ट्रीज के दफ्तर बंद रहेंगे. इस दिन के अवकाश को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लिखित आदेश जारी किया है. बता दें कि अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में मुकेश अंबानी शामिल होंगे.
केंद्र सरकार ने की थी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा
गौरतलब है कि 22 जनवरी के दिन केंद्र सरकार ने भी आधे दिन के अवकाश की घोषणा की थी. जिसको लेकर कहा गया था कि देश के सभी केंद्रीय दफ्तरों में 22 जनवरी को सिर्फ आधे दिन ही काम किया जाएगा और दोपहर के बाद दफ्तर बंद कर दिए जाएंगे. वहीं महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने भी पूरे राज्य में एक दिन का अवकाश घोषित किया है. जिसके चलते महाराष्ट्र में भी 22 जनवरी को सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- PM मोदी का बड़ा ऐलान, आधे दिन बंद रहेंगे देश के सभी सरकारी दफ्तर
8 लोगों को भेजा गया न्योता
अयोध्या में 22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन के साथ-साथ ही भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी. इसको लेकर देश के तमाम दिग्गज, हस्तियों, उद्योगपतियों और कई देशों के राजनयिकों को इस समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है.
बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए 8 हजार लोगों को न्योता दिया गया है. जिसमें राजनीतिक नेता, बड़े उद्योगपति, फिल्म अभिनेता, खिलाड़ी शामिल हैं. फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन समेत देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है. जिसके बाद अमिताभ बच्चन इस दिन एक निजी विमान से अयोध्या पहुंचेंगे.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.