- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
Akshay Kumar Film Mission Raniganj Box Office Collection: बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक अभिनेता अक्षय कुमार की किस्मत आज कल ठीक नहीं चल रही हैं उनकी एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही है काफी लम्बे समय बाद उनकी फिल्म omg 2 हिट हुई थी, लेकिन 6 अक्टूबर को रिलीज़ हुई उनकी फिल्म 'मिशन रानीगंज' रिलीज़ वाले दिन कुछ खास कमाल न दिखा सकी पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्मों ने लाइन से सॉलिड पैंसा कमाया था लेकिन इस साल एक्टर की फिल्म ने कुछ ज्यादा कमाई नहीं की साल के शुरुआत में ही उनकी यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार फंस के दिलों में अपना जलावा ना दिखा सके और इमरान हाशमी के साथ उनकी फिल्म ‘सेल्फी’ बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप गई थी। अब वही हाल ‘मिशन रानीगंज' के साथ नज़र होता आया, लगता है की अक्षय कुमार को बॉक्स ऑफिस पर सफलता देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
सॉलिड ओपनिंग करने से चूकी ‘मिशन रानीगंज’
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज शुक्रवार को 2500 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई थी लेकिन इस फिल्म ने अपने पहले दिन कुछ खास माहौल नहीं बना पायी और इसकी शुरुआत ही खास न होने पर इस बुकिंग पिछले कुछ समय में अक्षय कुमार की बड़ी फिल्म ‘सेल्फी’ से भी ज्यादा कमजोर रही इसी से लगने लगा था कि अक्षय की ‘मिशन रानीगंज’ पहले दिन फुस्स पटाखा साबित होगी। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अक्षय की फिल्म का कुछ ऐसा ही हाल हुआ।
पिछले 10 साल की अक्षय की सबसे छोटी ओपनिंग
2010 में अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक 'एक्शन रिपल' रिलीज हुई। इस फिल्म ने पहले बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह वह अवधि थी जब 3 करोड़ की ओपनिंग ठीकठाक हुआ करती थी इसके बाद अक्षय की फिल्मों की कमाई का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 11 साल बाद अक्षय की 'बेल बॉटम' (2021) को ऐसी ही ओपनिंग मिली, लेकिन उस फिल्म के वक्त माहौल बहुत अलग था। दरअसल, कोरोना के बाद थिएटर खुल रहे थे। आधे थिएटर भी नहीं खुले. लेकिन साल 2023 में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की 'सेल्फी' को आश्चर्यजनक रूप से छोटी ओपनिंग मिली।