- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
New Delhi : Siya Ram: आओं सुनाऊं प्यार की कहानी.....जी हां आज हम आपको एक ऐसी प्रेम कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसका आगाज ऐसा हुआ कि लोगों के लिए मिसाल बन गया वहीं अंजाम ऐसा रहा कि लोगों के जहन में एक पहेली बन कर रह गया. सामांथा रुथ प्रभु किसी पहचान की मोहताज नहीं है वो साउथ की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक है. अगर साउथ की अभिनेत्रियों की बात हो और सामंथा रुथ प्रभु का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता. उन्होंने जितनी शोहरत अपने काम से बटोरी उससे ज्यादा सुर्खियां अपनी मुहब्बत को लेकर बटोरीं.
आज हम बात करने जा रहे है टॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी रह चुकी चैतन्य नागा और सामांथा रुथ प्रभू की. जो लगभग पिछले साल 7 अक्टूबर 2017 के दिन शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. परियो की कहानी जैसी इनकी खूबसूरत लव स्टोरी बमुश्किल 4 साल तक का ही सफर तय कर पायी.
कुछ यूं हुई थीं चैतन्य नागा और सामांथा की पहली मुलाकात
फिल्म इंडंस्ट्री में सामांथा और चैतन्य की जोड़ी टॉलीवुड में सबसे चर्चित जोड़ियों में शूमार मानी जाती थी. दोनों ने जमकर इश्क फरमाया और दुनिया ने इनकी मिसाल दी. दोनों की जोड़ी को न सिर्फ रील लाइफ में पसंद किया जाता था बल्कि रियल लाइफ में भी इस कपल का लोगो के बीच में काफी क्रेज देखने को मिलता था. दरअसल इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2009 के दौरान सुपरहिट फिल्म “ये मैया चेसवे” के सेट पर हुई थी.
यूं चढ़ा इश्क परवान
बिल्कुल फिल्मी स्टाइल की तरह पहली ही मुलाकात में चैतन्य नागा और सामांथा एक दूसरे को दिल दे बैठे. प्यार का रंग और गहराया जब दोनों ने साल 2014 में रीलीज सूर्या फिल्म में एक साथ किया. इसके बाद तो दोनो के मोहब्बत की चर्चाएं आम हो गई. साल 2016 में एक वैकेशन के दौरान चैतन्य ने सामांथा को बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया. इन खास पलों की तस्वीरें सामांथा ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की थी.
साल 2017 में शादी के पवित्र बंधन में बंधें
सामांथा और चैतन्य की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए दोनों की शादी की चर्चाएं जोरों पर चल रही थी. दोनों ने 29 जनवरी 2017 के दिन सगाई की, वहीं 7 अक्टूबर 2017 के दिन दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. मगर यह खूबसूरत रिश्ता महज 4 साल तक का सफर ही तय कर पाया. 2 अक्टूबर 2021 के दिन दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान करके अपने लाखों चाहनेवाले फैंस का दिल तोड़ दिया. मगर आज तक यह बात सामने नहीं आई है कि इस रिश्ते के टूटने की वजह क्या थी ? फैंस के दिलों में यह सवाल आज भी पहेली एक बनकर रह गया.