Breaking news
नासिक: फायरिंग अभ्यास के दौरान तोपखाने का गोला फटने से दो अग्निवीरों की गई जान | ईरानी राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की, मध्य पूर्व की मौजूदा स्थिति पर हुई चर्चा | हरियाणा: 15 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नायब सिंह सैनी | जापानी संगठन Nihon Hidankyo को शांति का नोबेल पुरस्कार | टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन होंगे नोएल टाटा | NDA से समर्थन वापस लें नीतीशः अखिलेश | ट्रंप भी आधा करेंगे बिजली बिल, फ्री की रेवड़ी पहुंची अमेरिका- केजरीवाल | सपा चीफ पर JDU का हमला, राजीव रंजन बोले- अखिलेश ने जेपी के मूल्यों को कहां अपनाया | अखिलेश के समर्थन में बोले UP कांग्रेस चीफ अजय राय- JPNIC को ध्वस्त करना चाहती है BJP | मणिपुर में एक उग्रवादी गिरफ्तार | बांग्लादेश में मुकूट के चोरी होने से चिंतितः भारतीय दूतावास | दक्षिण चीन सागर में शांति हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हित मेंः PM मोदी | बिहार: CM नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के खातों में 225.25 करोड़ ट्रांसफर किए | दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावरों से रिमोट रेडियो यूनिट चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा | लखनऊ: जयप्रकाश नारायण केंद्र में श्रद्धांजलि की अनुमति न मिलने पर अखिलेश का BJP पर निशाना | पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में हिट एंड रन की घटना, तेज रफ्तार ऑडी ने बाइक सवार को मारी टक्कर | गाजियाबाद: महंत यति नरसिंहानंद के शिष्य अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद गिरफ्तार | लखनऊ: अखिलेश के घर से JP की प्रतिमा लेकर निकले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता | समझ नहीं आता जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से BJP को क्या परेशानी: सपा नेता राम गोपाल यादव | लखनऊ: JPNIC के पास हर 500 मीटर पर नाकेबंदी, सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा | हैदराबाद: बदमाशों ने तोड़ी मां दुर्गा की प्रतिमा, पूजा सामग्री भी फेंकी | महादेव बेटिंग ऐप का मालिक दुबई में डिटेन, एक हफ्ते के अंदर लाया जा सकता है भारत: सूत्र | बिहार: गिरिराज सिंह की 'हिन्दू स्वाभिमान यात्रा' पर RJD का निशाना, बताया हिंदू-मुसलमान को लड़ाने की साजिश | लखनऊ: जेपी सेंटर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, माल्यार्पण पर अड़े अखिलेश यादव |
Samantha-Naga Chaitanya: कुछ यूं शुरु हुई सामांथा और चैतन्य की प्रेम कहानी, ऐसे आया रिश्तो मे दरार.........

Samantha-Naga Chaitanya: कुछ यूं शुरु हुई सामांथा और चैतन्य की प्रेम कहानी, ऐसे आया रिश्तो मे दरार.........

19 Sep 2024

New Delhi : Siya Ram: आओं सुनाऊं प्यार की कहानी.....जी हां आज हम आपको एक ऐसी प्रेम कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसका आगाज ऐसा हुआ कि लोगों के लिए मिसाल बन गया वहीं अंजाम ऐसा रहा कि लोगों के जहन में एक पहेली बन कर रह गया. सामांथा रुथ प्रभु किसी पहचान की मोहताज नहीं है वो साउथ की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक है. अगर साउथ की अभिनेत्रियों की बात हो और सामंथा रुथ प्रभु का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता. उन्होंने जितनी शोहरत अपने काम से बटोरी उससे ज्यादा सुर्खियां अपनी मुहब्बत को लेकर बटोरीं.

आज हम बात करने जा रहे है टॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी रह चुकी चैतन्य नागा और सामांथा रुथ प्रभू की. जो लगभग पिछले साल 7 अक्टूबर 2017 के दिन शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. परियो की कहानी जैसी इनकी खूबसूरत लव स्टोरी बमुश्किल 4 साल तक का ही सफर तय कर पायी.

कुछ यूं हुई थीं चैतन्य नागा और सामांथा की पहली मुलाकात

फिल्म इंडंस्ट्री में सामांथा और चैतन्य की जोड़ी टॉलीवुड में सबसे चर्चित जोड़ियों में शूमार मानी जाती थी. दोनों ने जमकर इश्क फरमाया और दुनिया ने इनकी मिसाल दी. दोनों की जोड़ी को न सिर्फ रील लाइफ में पसंद किया जाता था बल्कि रियल लाइफ में भी इस कपल का लोगो के बीच में काफी क्रेज देखने को मिलता था. दरअसल इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2009 के दौरान सुपरहिट फिल्म “ये मैया चेसवे” के सेट पर हुई थी.

यूं चढ़ा इश्क परवान

बिल्कुल फिल्मी स्टाइल की तरह पहली ही मुलाकात में चैतन्य नागा और सामांथा एक दूसरे को दिल दे बैठे. प्यार का रंग और गहराया जब दोनों ने साल 2014 में रीलीज सूर्या फिल्म में एक साथ किया. इसके बाद तो दोनो के मोहब्बत की चर्चाएं आम हो गई. साल 2016 में एक वैकेशन के दौरान चैतन्य ने सामांथा को बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया. इन खास पलों की तस्वीरें सामांथा ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की थी.

ये भी पढ़े Chandramukhi 2: कंगाना रनौत ने खुद की तुलना ज्योतिका से करते हुए कहा, मैं हूं असली चंद्रमुखी

साल 2017 में शादी के पवित्र बंधन में बंधें

सामांथा और चैतन्य की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए दोनों की शादी की चर्चाएं जोरों पर चल रही थी. दोनों ने 29 जनवरी 2017 के दिन सगाई की, वहीं 7 अक्टूबर 2017 के दिन दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. मगर यह खूबसूरत रिश्ता महज 4 साल तक का सफर ही तय कर पाया. 2 अक्टूबर 2021 के दिन दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान करके अपने लाखों चाहनेवाले फैंस का दिल तोड़ दिया. मगर आज तक यह बात सामने नहीं आई है कि इस रिश्ते के टूटने की वजह क्या थी ? फैंस के दिलों में यह सवाल आज भी पहेली एक बनकर रह गया.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X