
Ayodhya PranaPratishta: राम मंदिर उद्घाटन को लेकर अयोध्या में तेजी से तैयारियां चलती हुई देखी जा सकती हैं. रामनगरी को दिव्य और भव्य तरीके से सजाने की तैयारी की जा रही है. इसी बीच आज भगवान राम की प्रतिमा को गर्भगृह में क्रेन के जरिए लाया गया है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जारी अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है. वहीं इस बीच मोदी सरकार ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.
आधे दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर – केंद्र सरकार
दरअसल केंद्र सरकार ने देश में 22 जनवरी को सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरकार ने फैसला किया है कि देश के सभी सरकारी दफ्तरों में इस दिन आधे दिन ही काम किया जाएगा. दोपहर 12 बजे के बाद सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
पीएम मोदी ने स्मारक टिकट की पुस्तक जारी
बता दें कि आज पीएम मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक को जारी किया है. इसमें भगवान राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान जी, जटायु, केवटराज के साथ मां शबरी भी शामिल हैं. जारी इन टिकटों पर राम मंदिर, रामचरितमानस की चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’ के अलावा सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियों की आकृति बनी हुई दिखाई गई है. पीएम मोदी ने एक स्टाम्प पुस्तक भी जारी की है. जो 48 पन्नों की हैं. इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड समेत संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं.
गौरतलब है कि 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों की जानी है. पूरे देश के लोग इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मौके पर यहां देश भर के वीआईपी भी मौजूद होंगे. जैसे-जैसे समय करीब आता जा रहा है वैसे- वैसे तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं. प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अनुष्ठान भी शुरू हो गया है. देश में इसको लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. पूरी अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.