- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
Loksabha Election 2024: New Delhi: Siya Ram: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर की सभी बड़े राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी कमर कस ली है जहां एक ओर विपक्ष बिहार में वह जाति आधारित सर्वे के बाद उत्तर प्रदेश में भी जाति गणना की मांग कर रहा है. अब दलित वोट बैंक को अपने साथ लाने के लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा अपने रणनीति में बदलाव करते नजर आ रही है जिसके तहत अब बीजेपी के कार्यालय और कार्यक्रमों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ-साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की भी तस्वीर लगेगी.बीजेपी अब प्रदेश में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिभा स्थल की मूर्तियों की साफ सफाई और उनका जीर्णोधार कराएगी.दलितों को बीजेपी से जोड़ने के लिए अनुसूचित वर्ग से आने वाले विधायकों ने पार्टी फोरम के सामने अपली बात को रखा हैं.
दलित और वंचितों को साधने में जुटी बीजेपी
विपक्ष की जाति आधारित गणना की काट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दलित वोट पर अपना ध्यान केंद्रित कर लिया हैं. पार्टी ने इसके लिए गरीब दलित वंचितो को साधने के मुहिम शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में प्रदेश प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी के दलित सांसदो और विधायकों के हालिया बैठक में उनसे इस वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को बीजेपी से जोड़ने को कहा है.
दलित नहीं अनुसूचित बस्तियां कहे
बीजेपी ने दलित बस्तियों में संपर्क और संवाद का अभियान शुरू किया है.मगर पार्टी के दलित जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि इनको दलित बस्ती की जगह अनुसूचित वर्ग की बस्तियां के नाम से संबोधित किया जाए. एक जनप्रतिनिधि ने यह कहा कि प्रदेश की सरकारें गरीबों और समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है. बावजूद इसके विपक्ष BJP से संविधान और आरक्षण को खतरा होने का दुष्प्रचार करते हैं इस षड्यंत्र का प्रभावी ढंग से जवाब दिया जाएगा.