- 34ºc, Sunny
- Sat, 12th Oct, 2024
Israel-Palestine War: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच शनिवार को युद्ध चल रहा था उसी दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस इजराइल में ही मौजूद थी नुसरत भरूचा इजराइल में हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने गई थीं. लेकिन इसी बीच वहां युद्ध छिड़ गया और नुसरत वहीं फंस गईं. यह खबर सामने आने के बाद उनकी फॅमिली और फैंस बेहद ही चिंता में आ आये और फिर नुसरत के सही सलामत अपने देश वापस आने की दुआ करने लगे. लेकिन अब एक्ट्रेस को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है
इंडिया लौटीं नुसरत भरुचा:
इजराइल और फिलिस्तीन युद्ध के बीच फंसी एक्ट्रेस अब वह अपने घर मुंबई वापस आ चुकी हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस की पहली झलक देखी गई वो बेहद परेशान नज़र आई. फैंस को इस बात की खुशी है वह सही सलामत अपने देश आई चुकी हैं.
इजराइल युद्ध में एक्ट्रेस को कैसे निकला गया:
इजराइल युद्ध के दौरान नुसरत से उनकी टीम का संपर्क टूट गया था सभी उनके लिए बेहद ही परेशान होने लगे. तमाम कोशिशों के बाद उनकी टीम ने उनसे संपर्क किया. नुसरत की टीम ने बताया एंबेसी की मदद से उनको सुरक्षित इंडिया वापस लाया गया.