Breaking news
नासिक: फायरिंग अभ्यास के दौरान तोपखाने का गोला फटने से दो अग्निवीरों की गई जान | ईरानी राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की, मध्य पूर्व की मौजूदा स्थिति पर हुई चर्चा | हरियाणा: 15 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नायब सिंह सैनी | जापानी संगठन Nihon Hidankyo को शांति का नोबेल पुरस्कार | टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन होंगे नोएल टाटा | NDA से समर्थन वापस लें नीतीशः अखिलेश | ट्रंप भी आधा करेंगे बिजली बिल, फ्री की रेवड़ी पहुंची अमेरिका- केजरीवाल | सपा चीफ पर JDU का हमला, राजीव रंजन बोले- अखिलेश ने जेपी के मूल्यों को कहां अपनाया | अखिलेश के समर्थन में बोले UP कांग्रेस चीफ अजय राय- JPNIC को ध्वस्त करना चाहती है BJP | मणिपुर में एक उग्रवादी गिरफ्तार | बांग्लादेश में मुकूट के चोरी होने से चिंतितः भारतीय दूतावास | दक्षिण चीन सागर में शांति हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हित मेंः PM मोदी | बिहार: CM नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के खातों में 225.25 करोड़ ट्रांसफर किए | दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टावरों से रिमोट रेडियो यूनिट चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा | लखनऊ: जयप्रकाश नारायण केंद्र में श्रद्धांजलि की अनुमति न मिलने पर अखिलेश का BJP पर निशाना | पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में हिट एंड रन की घटना, तेज रफ्तार ऑडी ने बाइक सवार को मारी टक्कर | गाजियाबाद: महंत यति नरसिंहानंद के शिष्य अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद गिरफ्तार | लखनऊ: अखिलेश के घर से JP की प्रतिमा लेकर निकले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता | समझ नहीं आता जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से BJP को क्या परेशानी: सपा नेता राम गोपाल यादव | लखनऊ: JPNIC के पास हर 500 मीटर पर नाकेबंदी, सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा | हैदराबाद: बदमाशों ने तोड़ी मां दुर्गा की प्रतिमा, पूजा सामग्री भी फेंकी | महादेव बेटिंग ऐप का मालिक दुबई में डिटेन, एक हफ्ते के अंदर लाया जा सकता है भारत: सूत्र | बिहार: गिरिराज सिंह की 'हिन्दू स्वाभिमान यात्रा' पर RJD का निशाना, बताया हिंदू-मुसलमान को लड़ाने की साजिश | लखनऊ: जेपी सेंटर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, माल्यार्पण पर अड़े अखिलेश यादव |
बिगड़े हुए सिबिल स्कोर को सुधारने का जबरदस्त तरीका! इस तरीके को अपनाकर करें Cibil Score को दुरुस्त

बिगड़े हुए सिबिल स्कोर को सुधारने का जबरदस्त तरीका! इस तरीके को अपनाकर करें Cibil Score को दुरुस्त

19 Sep 2024

Cibil Score: अगर आप भी सिबिल स्कोर  खराब है और आप इसको सुधारना चाहते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. आज के वक्त में काफी लोग अपने बिगड़े हुए सिबिल स्कोर से परेशान है जिसके चलते उन्हें लोन अप्रूव्ड भी नहीं किया जाता. वहीं इसकी वजह से भविष्य में आपको कर्ज लेने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा. आमतौर पर कई लोगों के मन में इस तरह के सवाल उठते है कि आखिर  अपने बिगड़े हुए सिबिल स्कोर को कैसे सुधारा जाए? आखिर ऐसा क्या तरिका है जिससे इसे दुरुस्त किया जा सके. तो आइए हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ तरीके.

मंगवानी चाहिए सिबिल रिपोर्ट

जब आपका सिबिल खराब हो चुका हैं. तो आपको यह जानना भी बेहद जरूरी है कि सिबिल स्कोर खराब होनें की वजह क्या रही है. कैसे हमारा सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ है? वहीं इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले सिबिल रिपोर्ट मंगवानी चाहिए. यह रिपोर्ट मंगाने के लिए आपको ऑथेंटिक वेबसाइट पर जाकर एक ऑनलाइन फॉर्म को भरकर जमा करना होगा. हालांकि कई कंपनिया और बैक इसके लिए 400 से 500 रुपये तक चार्ज करती है. जिसके बाद यह ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी होनें के तुरंत बाद आप सिबिल रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हो. साथ ही आप इस रिपोर्ट को अपने ई-मेल पर भी भेज सकते हैं.

कैसे पता करें किस लोन के चलते हुई है गड़बड़ी?

हालांकि इस क्रेडिट रिपोर्ट में आपकी पूरी जानकारी होती है, जैसे बैंक खाता संख्या, आपने कब लोन लिया, आपके पास किस क्रेडिट  कार्ड (Credit Card) का लोन चल रहा हैं. इस तरह की सभी जानकारी उपलब्ध होती है. अगर इस रिपोर्ट में आपके खातें से जुड़ी जानकारियां सही हैं. तो आप पर चल रहे लोन या क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने में कितने दिनों की देरी हई हैं इसको जांचे, बता दें कि डीपीडी से हमें यह पता चलता है कि किस महीनें में आपका क्रेडिट कार्ड या चल रहे लोन के भुगतान में कितने समय की देरी हुई है.

कैसे घटता है सिबिल स्‍कोर?

जब आप के ऊपर क्रेडिट कार्ड या पर्शनल लोन चल रहा होता है. जिसका भुकतान आप हर महिने करते है. तो बैंक आपका एक फीडबैक बनाकर सिबिल को भेजते हैं. और किसी महिने में ऐसा भी होता है कि लोन का भुकतान करने में आपको देरी हो जाती है जिसके चलते जुर्माना (penalty) जुर्माना भी लगाया जाता है. और जब इस पूरे जुर्माने को लोन राशि के साथ जमा नहीं कराया जाता जिसके चलते आपका क्रेडिट स्‍कोर घटता ही चला जाता है.

यह भी पढ़ें- Tata Nano EV: इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही Nano, 300km होगी रेंज! कितनी होगी कीमत?

डिस्प्यूट फॉर्म भरना है बेहद जरूरी

ऐसे मामलों में आप सिबिल की वेबसाइट पर डिस्‍प्‍यूट रिक्‍वेस्‍ट फॉर्म भरकर आप अपनी बात रख सकते हैं. आप इसके जरिये उन्हें बता सकते है कि आप किस परेशानी ने चलते लोन नही जमा करा पाए या फिर बकाया नही दे पाए. जिसके बाद सिबिल का डिस्‍प्‍यूट रिजॉल्‍यूशन सेल इस पर विचार करता है और लोन अकाउंट के मामले में संबंधित कर्जदाता से संपर्क करेता है. यह प्रक्रिया करके आप लगभग 30 दिनों के अंदर अपना सिबिल स्‍कोर दुरुस्त कर सकते हैं.

गलतियों से बचने के लिए क्या करें?

ऐसी गलतियों से बचना बेहद जरूरी है. क्योंकि आज के वक्त में कभी भी किसी को भी लोन की जरूरत पड़ सकती है. इस कार्यविधि को अपना कर आप सिबिल स्‍कोर में जल्दी ही  सुधर कर सकते हैं. जिसके बाद आप तय कर लें कि हमेशा लोन की ईएमआई का भुगतान समय पर करेंगे. कभी भी किस नए लोन या क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने से पहले अच्छे से सोच समझ लें कि आप उसका भुकतान वक्त पर कर पाएंगे या नही. जिसकी बदौलत आप अपने सिबिल स्‍कोर को दुरुस्‍त रख सकते है. इससे आपको आगामी वक्त में लोन लेने के लिए कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X