अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में हुआ गाजा शांति समझौता आखिरकार धराशायी हो गया। हमास द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन करने के बाद इजरायल ने एक बार फिर गाजा पर एयरस्ट्राइक की। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पर ताबड़तोड़ हमले के आदेश दिए, जिसके बाद इजरायली वायुसेना ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की।
कई लोगों की मौत और घायल
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली हमले में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने हमास पर गंभीर आरोप लगाए कि उसने सैनिकों पर हमला किया और मारे गए बंधकों को लौटाने की शर्त का उल्लंघन किया।
नेतन्याहू का हमला: “हमास ने सीजफायर तोड़ा”
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने जानबूझकर युद्धविराम तोड़ा है। नेतन्याहू के अनुसार, हमास ने न केवल ट्रंप के शांति समझौते का पालन नहीं किया, बल्कि बंधकों को लौटाने से भी इनकार कर दिया उन्होंने कहा कि इजरायल अब हर कीमत पर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
ट्रंप की कोशिशों पर पानी फिरा
डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी मेहनत से इजरायल और हमास के बीच शांति समझौता कराया था। इस समझौते में 10 अहम पॉइंट्स शामिल थे, जिनमें बंधकों की रिहाई का वादा भी था लेकिन अब यह पूरा समझौता धराशायी होता दिख रहा है। इजरायल ने जहां हमास पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाया है, वहीं हमास ने पलटवार करते हुए कहा कि उसने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है।
Written By-Anjali Mishra





.jpg)

