IND vs SA T20 Series 2025 Squad : साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 टीम का एलान, रिंकू और नीतीश को नहीं मिला मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। टीम में शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की वापसी सबसे बड़ा बदलाव है।

15 घंटे पहले

और पढ़े

  1. 359 रन भी नहीं बचा सकी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका 4 विकेट से हराया, फैल रहे भारत के गेंदबाज
  2. रोहित शर्मा ने अनावरण की 2026 टी20 विश्व कप की नई जर्सी, रेट्रो और मॉडर्न डिजाइन का शानदार मेल
  3. IND vs SA: विराट कोहली ने जड़ा 84वां इंटरनेशनल सेंचुरी, करियर में रिकॉर्ड 11वीं बार जड़ा लगातार वनडे शतक
  4. Robin Smith Passes Away : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन स्मिथ का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
  5. सरफराज खान का धमाका: दो साल बाद टी20 में पहला शतक
  6. विश्व प्रमोशन कप विजेता महिला क्रिकेट टीम की तीन खिलाड़ियों को रेलवे में ऑउट ऑफ टर्न
  7. रांची वनडे में कोच गंभीर को विराट कोहली ने किया अनदेखा? वायरल हुआ VIDEO
  8. IND vs SA 1st ODI: भारत ने 17 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की, सीरीज में 1-0 की बढ़त
  9. IND vs SA: रांची में फिर चमके विराट कोहली, जड़ा यादगार 52वां वनडे शतक
  10. वनडे में सिक्सर किंग बने रोहित शर्मा, तोड़ा शाहिद अफरीदी का विश्व रिकॉर्ड
  11. IPL 2026 : आंद्रे रसेल ने IPL से लिया संन्यास, अब KKR में निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
  12. रांची में धोनी-कोहली की 'री-यूनियन ऑफ द ईयर', फैन्स के लिए बन गया यादगार पल
  13. भारतीय विमेंस ब्लाइंड टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पीएम मोदी से मिली
  14. WPL 2026 Auction : दीप्ति, सोफी और अमेलिया पर हुई पैसों की बारिश; एलिसा हीली अनसोल्ड
  15. WPL 2026 Auction : कब-कहां देखें, कौन-कौन होंगी नीलामी में, पूरी लिस्ट और बड़े अपडेट

IND vs SA T20 Series 2025 Squad: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम घोषित की है। जिसे कप्तान सूर्यकुमार यादव होगें। लेकिन इस टीम में रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी को मौका नहीं दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर सेलेक्शन कमेटी, जिसकी अध्यक्षता अजीत आगरकर कर रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

शुभमन गिल की टीम में वापसी

इस बार टीम में सबसे बड़ा बदलाव है शुभमन गिल की वापसी। गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से वे टीम से बाहर थे। अब वे फिट होकर टीम में लौट आए हैं, लेकिन मैदान पर उतरने से पहले उन्हें सेंटर ऑफ एक्सिलेंस का फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा।

हार्दिक पांड्या भी टीम में शामिल

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट से उबरकर टीम में लौट आए हैं। उनकी वापसी के कारण नीतीश रेड्डी को टीम से बाहर होना पड़ा है। हार्दिक के साथ टीम में शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर तीन ऑलराउंडरों के रूप में शामिल हैं। टीम के तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जो वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे। उनके अलावा हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी टीम का हिस्सा होंगे। स्पिनर की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के हाथों में होगी।

कब और कहां होगा मैच? देखें शेड्यूल

मैच तारीखस्थान 
पहला T209 दिसंबरकटक, बाराबती स्टेडियम
दूसरा T2011 दिसंबरन्यू चंडीगढ़
तीसरा T2014 दिसंबरधर्मशाला
चौथा T2017 दिसंबरलखनऊ, इकाना स्टेडियम
पाँचवां T2019 दिसंबरअहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम

दो विकेटकीपर बल्लेबाज

टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज चुने गए हैं जिनमें जीतेश शर्मा और संजू सैमसन टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की सूची। सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in