359 रन भी नहीं बचा सकी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका 4 विकेट से हराया, फैल रहे भारत के गेंदबाज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया 359 रन का विशाल लक्ष्य भी नहीं बचा सकी और साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

12 घंटे पहले

और पढ़े

  1. रोहित शर्मा ने अनावरण की 2026 टी20 विश्व कप की नई जर्सी, रेट्रो और मॉडर्न डिजाइन का शानदार मेल
  2. IND vs SA T20 Series 2025 Squad : साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 टीम का एलान, रिंकू और नीतीश को नहीं मिला मौका
  3. IND vs SA: विराट कोहली ने जड़ा 84वां इंटरनेशनल सेंचुरी, करियर में रिकॉर्ड 11वीं बार जड़ा लगातार वनडे शतक
  4. Robin Smith Passes Away : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन स्मिथ का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
  5. सरफराज खान का धमाका: दो साल बाद टी20 में पहला शतक
  6. विश्व प्रमोशन कप विजेता महिला क्रिकेट टीम की तीन खिलाड़ियों को रेलवे में ऑउट ऑफ टर्न
  7. रांची वनडे में कोच गंभीर को विराट कोहली ने किया अनदेखा? वायरल हुआ VIDEO
  8. IND vs SA 1st ODI: भारत ने 17 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की, सीरीज में 1-0 की बढ़त
  9. IND vs SA: रांची में फिर चमके विराट कोहली, जड़ा यादगार 52वां वनडे शतक
  10. वनडे में सिक्सर किंग बने रोहित शर्मा, तोड़ा शाहिद अफरीदी का विश्व रिकॉर्ड
  11. IPL 2026 : आंद्रे रसेल ने IPL से लिया संन्यास, अब KKR में निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
  12. रांची में धोनी-कोहली की 'री-यूनियन ऑफ द ईयर', फैन्स के लिए बन गया यादगार पल
  13. भारतीय विमेंस ब्लाइंड टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पीएम मोदी से मिली
  14. WPL 2026 Auction : दीप्ति, सोफी और अमेलिया पर हुई पैसों की बारिश; एलिसा हीली अनसोल्ड
  15. WPL 2026 Auction : कब-कहां देखें, कौन-कौन होंगी नीलामी में, पूरी लिस्ट और बड़े अपडेट

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। टीम इंडिया 359 रन का विशाल लक्ष्य भी बचाने में नाकाम रही। साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

दक्षिण अफ्रीका की जीत में कप्तान ऐडन मार्करम की शानदार सेंचुरी ने अहम भूमिका निभाई। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रीट्जकी ने महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। भारतीय गेंदबाज दबाव नहीं बना सके और नियमित अंतराल पर विकेट लेने में असफल रहे।

इससे पहले भारत के लिए विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक लगाए, जिसकी मदद से भारत ने 359 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन गेंदबाजी कमजोर पड़ गई और टीम जीत से चूक गई।

बता दें कि विराट कोहली के लगातार शतक, रुतुराज गायकवाड़ (105) के पहले शतक और केएल राहुल के नाबाद 66 रनों की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट पर 358 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

359 रनों के बड़े लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 5वें ओवर में ही पहला विकेट गिर गया, लेकिन इसके बाद टीम संभल गई। ऐडन मार्करम ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक लगाया।

डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 रन

मैथ्यू ब्रीट्जकी ने 68 रन बनाकर मैच को जीत के करीब पहुंचाया। अंत में कॉर्बिन बॉश ने 37 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

भारतीय गेंदबाज हुए फ्लॉप

टीम इंडिया के गेंदबाज बड़े टारगेट के बावजूद दबाव नहीं बना सके।

अर्शदीप सिंह—2 विकेट

प्रसिद्ध कृष्णा—2 विकेट

कुलदीप यादव—1 विकेट

हर्षित राणा—1 विकेट

बार-बार बाउंड्री लगने और बीच ओवर में विकेट न मिलने की वजह से मैच हाथ से निकल गया।

अब तीसरा वनडे होगा निर्णायक

सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद अब तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, जो निर्णायक मुकाबला होगा।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in