
एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से खबरें आ रही है यहां तक की नई तारीख भी वायरल हो रही है। कुछ दिन पहले ऐसी अफवाह चल रही थी कि दोनों के बीच अब पहले जैसा कुछ नहीं है और शादी टूट चुकी है। बता दें कि इन दोनों की शादी 23 नवंबर 2025 को होने वाली थी, लेकिन अचानक उसकी डेट टल गई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई नई डेट
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि कपल 7 दिसंबर को शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं। हालांकि अब तक स्मृति या पलाश की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसी बीच स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने इन खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे इन खबरों की कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल शादी पोस्टपोन ही है।
शादी क्यों टली थी?
सूत्रों का कहना है कि 22 नवंबर की रात स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई। उधर पलाश की तबीयत भी खराब हो गई थी और वह अस्पताल में भर्ती थे। शादी टलने के बाद यह भी अफवाह उड़ी कि पलाश का किसी कोरियोग्राफर के साथ अफेयर था और यही वजह है कि शादी रुकी, लेकिन कपल ने इस पर कोई बयान नहीं दिया।
हालत देखकर शादी टालने का फैसला लिया : अमिता मुच्छल
हाल ही में पलाश मुच्छल की मां अमिता मुच्छल का बयान सामने आया था। जिसमें उनका कहना था कि सब कुछ तय योजना के अनुसार ही होगा। उन्होंने यह भी बताया कि पलाश का स्मृति के पिता से बहुत करीबी रिश्ता है, इसलिए उन्हीं की हालत देखकर शादी टालने का फैसला लिया गया.
स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया पर दिये थे ये संकेत
स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल ने भी अपने इंस्टाग्राम बायो में नजर न लगे वाली इमोजी जोड़ी लगाई थी। जिससे लोग ये मानने लगे थे कि हा इस कपल को किसी की नजर लग गई। जैसा कि बता दें कि दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर रहे हैं। इससे फैंस को उम्मीद है कि दोनों जल्द ही शादी की नई तारीख की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।
Saurabh Dwivedi

.jpg)
