
एक बार फिर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है। 26 और 27 अक्टूबर की दरमियान आधी रात को पाकिस्तानी सेना ने सीमा रेखा (LOC) पर सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के लीपा वैली इलाके में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से फायरिंग के साथ-साथ मोर्टार दागे, जिससे भारतीय चौकियों को निशाना बनाया गया। यह हमला पूरी तरह बिना किसी उकसावे के किया गया था।
भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने तुरंत और जोरदार जवाब दिया। भारतीय जवानों ने माकूल कार्रवाई करते हुए दुश्मन के ठिकानों पर जवाबी फायरिंग की। सैन्य सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना किसी भी उकसावे का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार और सतर्क है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद सीमा पार से फायरिंग कुछ देर में थम गई, लेकिन इलाके में तनाव बढ़ गया है।
सीजफायर उल्लंघन की बढ़ती घटनाएं
लीपा वैली में यह घटना पाकिस्तान द्वारा की गई हालिया सीजफायर उल्लंघनों की कड़ी में नई कड़ी है। पाकिस्तान लगातार एलओसी पर गोलीबारी कर तनाव का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह पाकिस्तान की घबराहट और अस्थिरता को दर्शाता है, क्योंकि भारत इस वक्त बॉर्डर पर अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में है।
भारत की ‘त्रिशूल’ एक्सरसाइज से डरा पाकिस्तान
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ये हरकतें भारत की ट्राई-सर्विसेज मिलिट्री एक्सरसाइज “त्रिशूल” से जुड़ी घबराहट का नतीजा हैं। भारत ने 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक सर क्रीक के पास इस बड़े अभ्यास का ऐलान किया है। ठीक इससे पहले पाकिस्तान ने अपने सेंट्रल और साउथ एयरस्पेस में कई एयर ट्रैफिक रूट्स बंद कर दिए और 28-29 अक्टूबर के लिए एक नोटम (Notice to Airmen) जारी किया। हालांकि, उसने इसका कारण नहीं बताया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद की तनावपूर्ण स्थिति
“ऑपरेशन सिंदूर” के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव और रणनीतिक चालें आम हो गई हैं। दोनों देश लगातार मिलिट्री एक्सरसाइज और नोटम के जरिए एक-दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश करते रहते हैं। लेकिन इस बार भी भारत ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी नापाक इरादे को बख्शने वाला नहीं है। लीपा वैली में भारतीय सेना की कड़ी और सटीक जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेतावनी दे दी है सीजफायर तोड़ोगे, तो कीमत चुकानी पड़ेगी!
Saurabh Dwivedi




.jpg)

