
दिल्ली की हवा जहर बन चुकी है और राजधानी पर धुंध की मोटी चादर लगातार भारी पड़ रही है। इसी बीच संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला विपक्षी सांसद गैस मास्क पहनकर संसद के भीतर पहुंचे। उनकी मांग थी कि संसद के शीतकालीन सत्र में दिल्ली-एनसीआर के बढ़ते प्रदूषण पर तुरंत चर्चा हो।
दीपेंद्र हुड्डा बोले – सरकार तुरंत कदम उठाए
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा- आज ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि हम इस जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। हम मांग करते हैं कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए और प्रधानमंत्री इस पर आगे आएं। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों का एक समूह बनाया जाए और दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए बजट आवंटन के साथ एक योजना बनाई जाए।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "वायु प्रदूषण जानलेवा हो चुका है। वायु प्रदूषण पर मैंने कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है। सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाकर वायु प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए एक परियोजना देश के सामने रखी जाए। हरियाणा और दिल्ली में लोग सांस नहीं… pic.twitter.com/uRPIcgSY9W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2025
उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। बिना मास्क सांस लेना मुश्किल हो गया। हुड्डा ने कहा कि प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि बिना मास्क सांस लेना कठिन हो गया है। उन्होंने इस मामले पर तत्काल चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव भी दिया है।
#WATCH | #ParliamentWinterSession | विपक्षी सांसद वायु प्रदूषण के विरोध में गैस मास्क पहनकर संसद भवन में प्रवेश करते हुए दिखे। pic.twitter.com/59I42elJhk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2025
AQI बहुत खराब, कुछ जगहों पर गंभीर स्तर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक सुबह 7 बजे दिल्ली का AQI 376 था जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। कुछ इलाकों में AQI ‘गंभीर’ स्तर तक पहुंच गया। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ धुंध की मोटी परत में ढके दिखे, जहाँ AQI 356 दर्ज किया गया। अक्षरधाम इलाके में AQI 405 था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी है।
Saurabh Dwivedi






.jpg)
.jpg)


