
Bijapur Naxal Encounter : 3 दिसंबर बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक भीषण एनकाउंटर हुआ। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 खूंखार नक्सलियों को ढेर किया। इस घटना में 3 जवान शहीद हो गए और 2 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
मुठभेड़ का स्थल और सुरक्षा बलों की कार्रवाई
मुठभेड़ गंगालूर इलाके के जंगलों में हुई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इलाके में नक्सली के गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद डीआरजी दंतेवाड़ा-बीजापुर, STF, CRPF और CoBRA की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया। टीम के पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की।
#UPDATE | Bastar, Chhattisgarh | 12 naxals' bodies retrieved, automatic weapons also recovered. 3 jawans died in the line of duty, 2 jawans injured.
— ANI (@ANI) December 3, 2025
शहीद और घायल जवानों की जानकारी
आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने बताया कि इस अभियान में तीन जवान शहीद हो गए हैं। दो अन्य जवान घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी संख्या घटा दी और इलाके को पूरी तरह सुरक्षित किया।
नक्सलियों के शव और गोला-बारूद बरामद
घटना स्थल से अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। नक्सलियों के पास भारी मात्रा में गोला-बारूद भी मिला। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई इलाके में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी।
छत्तीसगढ़ में इस साल कितने नक्सली मारे गए?
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 268 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 239 नक्सली बस्तर क्षेत्र (जिसमें बीजापुर शामिल है) में मारे गए। वहीं, रायपुर क्षेत्र के गरियाबंद जिले में 27 और दुर्ग क्षेत्र के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में 2 नक्सली मारे गए।
Saurabh Dwivedi

