दो नाव में पैर पसार रहा अमेरिका! पाकिस्तान से बढ़ा रहा नजदीकियां, भारत को दी ये सफाई...

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि पाकिस्तान से रिश्ते मजबूत करना चाहता है लेकिन इस साझेदारी से भारत के साथ अमेरिका के ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दोस्ती को नुकसान नहीं होगा।

26 October 2025

और पढ़े

  1. मालदीव ने Gen Z के लिए लगाया तंबाकू प्रतिबंध, ऐसा करने वाला बना दुनिया का पहला देश
  2. परमाणु परीक्षण कर रहा है पाकिस्तान! ट्रंप का बड़ा दावा – अमेरिका भी करेगा टेस्ट
  3. कभी रखा था इनाम, अब अमेरिकी राष्ट्रपति करेंगे मेजबानी; व्हाइट हाउस में ट्रम्प और अल-शरा की ऐतिहासिक मुलाकात
  4. 6 साल बाद ट्रंप-जिनपिंग की ऐतिहासिक मुलाकात, अमेरिका ने घटाया चीन पर टैरिफ
  5. 6 साल बाद ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिका-चीन के रिश्तों में नई शुरुआत, टैरिफ डील पर बन सकती है सहमति!
  6. ट्रंप की शांति डील फेल, गाजा पर इजरायल की जोरदार एयरस्ट्राइक
  7. Ceasefire Violation: रात के अंधेरे में पाकिस्तान की नापाक साजिश, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
  8. भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच पाकिस्तान ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ
  9. ट्रंप करते रह गए टैरिफ-टैरिफ, भारत ने खोज लिया अमेरिका के खिलाफ नया बाजार
  10. 21वीं सदी भारत-आसियान की: मोदी ने शिखर सम्मेलन में साझेदारी को बताया भविष्य का स्तंभ
  11. आठ महीने में आठ युद्ध रुकवाया हूं..., अब पाक-अफगान की बारी: डोनाल्ड ट्रंप का दावा
  12. थाईलैंड की राजमाता सिरीकित का 93 वर्ष की आयु में निधन, मातृ दिवस की परंपरा उन्हीं से जुड़ी
  13. तिब्बत में चीन का नया वायु रक्षा ठिकाना, सैटेलाइट तस्वीरों में पैंगोंग झील के पास दिखा हाई-टेक सैन्य बेस
  14. भारत के बाद अब अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान को पानी देने पर लगाई रोक
  15. अमेरिका में नशे में धुत भारतीय ट्रक चालक से भीषण हादसा, तीन की मौत; अवैध प्रवासी निकला आरोपी

अमेरिका इन दिनों पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते बेहतर करने में जुटा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में वॉशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं। वहीं, भारत के साथ अमेरिका का टैरिफ विवाद बढ़ गया है। ट्रंप सरकार ने भारत के कई प्रोडक्ट पर हाई टैक्स लगाया है, जबकि पाकिस्तान के नेताओं का व्हाइट हाउस में स्वागत कर रही है। इससे अमेरिका की नीति पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह भारत से दूरी बनाकर पाकिस्तान के करीब जा रहा है।

अमेरिकी विदेश मंत्री की सफाई – “भारत की कीमत पर नहीं बढ़ा रहे पाकिस्तान से रिश्ता”

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ अपने रणनीतिक (स्ट्रेटेजिक) रिश्ते तो मजबूत करना चाहता है, लेकिन इस साझेदारी से भारत के साथ अमेरिका के ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दोस्ती को नुकसान नहीं होगा।

रूबियो ने शनिवार को दोहा जाते वक्त पत्रकारों से कहा- “जैसे भारत के कई देशों से संबंध हैं जिनसे अमेरिका के नहीं हैं, वैसे ही अमेरिका के भी कुछ रिश्ते ऐसे देशों से हैं जिनसे भारत के नहीं हैं। यह एक परिपक्व और व्यवहारिक (प्रैक्टिकल) विदेश नीति का हिस्सा है।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से जो साझेदारी अमेरिका बना रहा है, उसका भारत के साथ रिश्तों पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। भारत और अमेरिका के संबंध ऐतिहासिक, गहरे और बेहद जरूरी हैं।

“काउंटर टेरर पर पाकिस्तान के साथ काम जारी रहेगा”

रूबियो ने आगे कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई (काउंटर टेररिज्म) में लंबे समय से पार्टनर रहा है। अगर आगे और अवसर मिले तो अमेरिका इस सहयोग को और मजबूत करना चाहता है।

उन्होंने कहा, “हमारा काम उन देशों के साथ मिलकर काम करना है जहां साझेदारी के अवसर मौजूद हों,”

रूबियो ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से पहले ही उन्होंने इस्लामाबाद से बातचीत की थी। उनका कहना है कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ एक नई रणनीतिक साझेदारी (स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप) बनाने में दिलचस्पी रखता है।

भारत पर टैरिफ बढ़ा, पाकिस्तान को राहत

ट्रंप प्रशासन ने भारत से आने वाले निर्यात (एक्सपोर्ट) पर 50 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाया है। वहीं, पाकिस्तान पर केवल 19 फीसदी टैरिफ लगाया गया है। इसके अलावा, अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ तेल और खनिज (मिनरल्स) की खोज और खनन के लिए नई डील्स की हैं।

एशियाई देशों के साथ नई रणनीति

रूबियो रविवार को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (ASEAN) समिट में शामिल होने के लिए मलेशिया पहुंचे। अमेरिका अब एशिया में अपनी रणनीति इस तरह बना रहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों से संबंध बनाए रखे जाएं, ताकि क्षेत्र में उसका प्रभाव और सहयोग दोनों बढ़ सकें।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in