बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए इन्हें "महागठबंधन के तीन बंदर" बताया।
‘पप्पू, टप्पू और अप्पू’ , तीन बंदरों की जोड़ी
सीएम योगी ने जनता से कहा कि आपने महात्मा गांधी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, “बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो।” उन्होंने कहा कि आज देश में तीन नए बंदर आ गए हैं पप्पू, टप्पू और अप्पू।
योगी ने तंज कसते हुए कहा, “पप्पू अच्छा बोल नहीं सकता, अप्पू अच्छा देख नहीं सकता और टप्पू सच सुन नहीं सकता। यही वजह है कि ये लोग दुष्प्रचार में लगे हुए हैं।”
Yogi Adityanath on INDI Alliance : INDI गठबंधन के तीन बंदर: पप्पू, टप्पू और अप्पू!
— TNP NEWS (@TNPNEWS1) November 3, 2025
#tnpnews #yogiadityanath #indialliance #darbhanga #PappuTappuAppu #yogispeech #biharelections2025 #upcm #latestnews #hindinews #trending pic.twitter.com/PMPmd2tWDO
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी हर जगह जाकर भारत के खिलाफ बोलते हैं और ये तीनों नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव बिहार के माफिया और खानदानी ताकतों को गले लगाकर राज्य की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं।
राम विरोधी हैं कांग्रेस और उसके साथी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल भगवान राम के विरोधी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे, जबकि समाजवादी पार्टी ने अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलाकर रामभक्ति की आवाज दबाने का काम किया। उन्होंने कहा, “जो राम का विरोधी है, वह हमारा भी विरोधी है।”
बिहार को फिर अंधकार युग में ले जाना चाहते हैं ये लोग
दरभंगा की रैली में योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि वह बिहार का “सबसे अंधकारमय दौर” था। उन्होंने कहा कि उस समय बेटियां घर से बाहर निकलने से डरती थीं और व्यापारियों के मन में भय का माहौल था।
योगी ने कहा, “बिहार की जनता को यह तय करना होगा कि क्या वे फिर से उसी जंगलराज में लौटना चाहती है या विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहती है।”
डबल इंजन सरकार को दो फिर मौका
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी की सराहना करते हुए जनता से अपील की कि वे डबल इंजन की सरकार को फिर से बहुमत दें। उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश की सरकार ने बिहार को विकास की नई दिशा दी है, जिसे जारी रखना जरूरी है।
राहुल और तेजस्वी पर व्यक्तिगत हमला
योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि “विदेशी धरती पर जाकर भारत के खिलाफ बोलना उनकी आदत बन चुकी है।”
तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, “इन शहजादों को लगता है कि सत्ता उन्हें पिता से विरासत में मिलेगी, लेकिन बिहार की जनता अब जाग चुकी है और ऐसे नेताओं को कभी स्वीकार नहीं करेगी।”
योगी आदित्यनाथ की सोमवार को दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण और पटना में कई चुनावी सभाएं निर्धारित हैं, जिनमें वे महागठबंधन पर लगातार प्रहार कर रहे हैं।
- YUKTI RAI

.jpg)
