प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के आरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद (RJD) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस पर दबाव डालकर मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करवाया।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि RJD का कोई चेहरा मुख्यमंत्री बने, लेकिन आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर उनसे यह फैसला करवाया। दोनों पार्टियों के बीच अंदरूनी झगड़ा चल रहा है। कांग्रेस की मांगों को मेनिफेस्टो में नजरअंदाज कर दिया गया है। अभी से इतनी खींचतान है, चुनाव के बाद तो ये एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएंगे।”
युवाओं के लिए बिहार में रोजगार का वादा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार का संकल्प है कि बिहार के युवा अब राज्य छोड़कर बाहर काम करने को मजबूर नहीं होंगे। उन्होंने कहा, “हम आने वाले समय में बिहार के युवाओं के लिए 1 करोड़ रोजगार के अवसर देंगे। यह सिर्फ घोषणा नहीं है, बल्कि इसके लिए एक ठोस योजना तैयार की गई है।”
मोदी ने कहा कि विकसित बिहार के लिए एनडीए ने एक ईमानदार और दूरदर्शी घोषणापत्र जारी किया है, जो बिहार के तेज विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “एक तरफ एनडीए का सच्चा संकल्प है, वहीं दूसरी तरफ ‘जंगलराज’ गठबंधन का घोषणापत्र झूठ और धोखे से भरा हुआ है। जनता सब जानती है।”
सिख दंगों की याद दिलाई
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में 1984 के सिख दंगों का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा,
“आज 2 नवंबर है। यही वो तारीख है जब 1984 में कांग्रेस के नेताओं ने दिल्ली और देश के कई हिस्सों में सिखों का नरसंहार कराया था। आज भी कांग्रेस उन्हीं दोषियों को सम्मान और पद दे रही है। न उन्हें कोई पछतावा है, न शर्म।”
धार्मिक पर्वों के अपमान पर नाराज़गी
मोदी ने कहा कि RJD और कांग्रेस के नेता धर्म और आस्था का अपमान करने में आगे रहते हैं। उन्होंने बताया, “RJD के एक नेता ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले को ‘फालतू’ कहा था, और कांग्रेस के एक नामदार नेता ने ‘छठ महापर्व’ को ‘ड्रामा’ बताया था।”
उन्होंने कहा, “बिहार ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा जो हमारे धर्म का अपमान करते हैं। जो लोग छठ महापर्व जैसे पवित्र पर्व का मज़ाक उड़ाते हैं, उन्हें जनता सख्त सबक सिखाएगी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बिहार के विकास, युवाओं के भविष्य, और धार्मिक आस्थाओं के सम्मान की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब “जंगलराज” नहीं, बल्कि “विकसित बिहार” चाहते हैं और एनडीए की सरकार इस दिशा में पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।
- YUKTI RAI

.jpg)
