मोकामा हत्‍याकांड: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, ग्रामीण एसपी सहित तीन अफसर हटाए गए

मोकाामा में चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्‍या मामले में चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया है। आयोग ने पटना के ग्रामीण एसपी, एसडीओ और एसडीपीओ को उनके पद से हटा दिया है...

01 November 2025

और पढ़े

  1. तेजस्वी यादव ने किया चुनावी मास्टरस्ट्रोक, महिलाओं को 30 हजार और किसानों को मुफ्त बिजली का ऐलान
  2. बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के प्रचार का शोर आज थमेगा, 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान
  3. बिहार चुनाव में बीजेपी की नई रणनीति: तेजस्वी के गढ़ राघोपुर में सतीश यादव से बढ़ी टक्कर
  4. भारत को वंशवाद नहीं, योग्यता की राजनीति चाहिए: शशि थरूर का बड़ा बयान
  5. दरभंगा रैली में योगी आदित्यनाथ का तंज, महागठबंधन के हैं ‘तीन बंदर’ पप्पू, टप्पू और अप्पू
  6. आरा रैली में पीएम मोदी का हमला, ‘जंगलराज गठबंधन’ का घोषणापत्र झूठ और धोखे से भरा
  7. बिहार चुनाव 2025: अमित शाह का मुजफ्फरपुर में जोरदार हमला, “लालू का बेटा बना तो खुलेगा किडनैपिंग विभाग”
  8. दुलारचंद यादव हत्याकांड: गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का बयान, बोले “अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी”
  9. मोकामा हत्याकांड: जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद मर्डर केस में पुलिस सख्त, आज कोर्ट में करेगी पेश
  10. बिहार चुनाव 2025: NDA का संकल्प पत्र जारी, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं
  11. बिहार चुनाव 2025: लालगंज में झमाझम बारिश से ठंडी पड़ी चुनावी गर्मी, योगी आदित्यनाथ की सभा पर मौसम की मार
  12. बिहार चुनाव: NDA ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए किए बड़े ऐलान
  13. अमित शाह का तंज: “बिहार में सीएम, दिल्ली में पीएम की कुर्सी खाली नहीं, अब बेटों का नंबर नहीं आएगा”
  14. मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी का हमला: मोदी-नीतीश पर साधा निशाना, ‘मेड इन बिहार’ से रोजगार का किया वादा
  15. दरभंगा में अमित शाह की हुंकार, इस बार मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर ही जीतेगी

मोकाामा में चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्‍या मामले में चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया है। आयोग ने पटना के ग्रामीण एसपी, एसडीओ और एसडीपीओ को उनके पद से हटा दिया है। साथ ही, आयोग ने डीजीपी विनय कुमार से पूरी रिपोर्ट मांगी है।

इससे पहले, इस मामले में दो थानेदारों को निलंबित किया जा चुका है। अब आयोग ने वरीय अधिकारियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है।

अफसरों का तबादला

आयोग ने बाढ़ के एसडीओ चंदन कुमार को हटाकर उनकी जगह पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को नया एसडीओ बनाया है। एसडीपीओ राकेश कुमार की जगह सीआईडी के डीएसपी आनंद कुमार सिंह को भेजा गया है।

इसके अलावा, एसडीओ अभिषेक सिंह को हटाकर एटीएस के डीएसपी आयुष श्रीवास्तव को नई जिम्मेदारी दी गई है।
आयोग ने एसडीपीओ अभिषेक सिंह को तत्काल निलंबित करने की सिफारिश भी की है।

कैसे हुई थी दुलारचंद यादव की मौत

दुलारचंद यादव गुरुवार को जन सुराज पार्टी प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के चुनाव प्रचार में शामिल थे। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई। अगले दिन तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के मुताबिक, गोली उनकी एड़ी के आर-पार गई थी, लेकिन मौत की वजह गोली नहीं, बल्कि पिटाई और गाड़ी से कुचलने से हुई गंभीर चोटें थीं।

तीन एफआईआर दर्ज, अनंत सिंह का भी नाम

इस घटना में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से एक एफआईआर में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह का भी नाम शामिल है।

हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसके बाद अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई। पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया।

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in