मोकाामा में चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या मामले में चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया है। आयोग ने पटना के ग्रामीण एसपी, एसडीओ और एसडीपीओ को उनके पद से हटा दिया है। साथ ही, आयोग ने डीजीपी विनय कुमार से पूरी रिपोर्ट मांगी है।
इससे पहले, इस मामले में दो थानेदारों को निलंबित किया जा चुका है। अब आयोग ने वरीय अधिकारियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है।
अफसरों का तबादला
आयोग ने बाढ़ के एसडीओ चंदन कुमार को हटाकर उनकी जगह पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को नया एसडीओ बनाया है। एसडीपीओ राकेश कुमार की जगह सीआईडी के डीएसपी आनंद कुमार सिंह को भेजा गया है।
इसके अलावा, एसडीओ अभिषेक सिंह को हटाकर एटीएस के डीएसपी आयुष श्रीवास्तव को नई जिम्मेदारी दी गई है।
आयोग ने एसडीपीओ अभिषेक सिंह को तत्काल निलंबित करने की सिफारिश भी की है।
कैसे हुई थी दुलारचंद यादव की मौत
दुलारचंद यादव गुरुवार को जन सुराज पार्टी प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के चुनाव प्रचार में शामिल थे। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई। अगले दिन तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट के मुताबिक, गोली उनकी एड़ी के आर-पार गई थी, लेकिन मौत की वजह गोली नहीं, बल्कि पिटाई और गाड़ी से कुचलने से हुई गंभीर चोटें थीं।
तीन एफआईआर दर्ज, अनंत सिंह का भी नाम
इस घटना में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से एक एफआईआर में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह का भी नाम शामिल है।
हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया, जिसके बाद अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई। पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया।

.jpg)
