बिहार चुनाव 2025: NDA का संकल्प पत्र जारी, किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसमें आने वाले पांच सालों में बिहार के सर्वागीण विकास का रोडमैप पेश किया गया है...

31 October 2025

और पढ़े

  1. तेजस्वी यादव ने किया चुनावी मास्टरस्ट्रोक, महिलाओं को 30 हजार और किसानों को मुफ्त बिजली का ऐलान
  2. बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के प्रचार का शोर आज थमेगा, 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान
  3. बिहार चुनाव में बीजेपी की नई रणनीति: तेजस्वी के गढ़ राघोपुर में सतीश यादव से बढ़ी टक्कर
  4. भारत को वंशवाद नहीं, योग्यता की राजनीति चाहिए: शशि थरूर का बड़ा बयान
  5. दरभंगा रैली में योगी आदित्यनाथ का तंज, महागठबंधन के हैं ‘तीन बंदर’ पप्पू, टप्पू और अप्पू
  6. आरा रैली में पीएम मोदी का हमला, ‘जंगलराज गठबंधन’ का घोषणापत्र झूठ और धोखे से भरा
  7. बिहार चुनाव 2025: अमित शाह का मुजफ्फरपुर में जोरदार हमला, “लालू का बेटा बना तो खुलेगा किडनैपिंग विभाग”
  8. दुलारचंद यादव हत्याकांड: गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का बयान, बोले “अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी”
  9. मोकामा हत्याकांड: जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद मर्डर केस में पुलिस सख्त, आज कोर्ट में करेगी पेश
  10. मोकामा हत्‍याकांड: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, ग्रामीण एसपी सहित तीन अफसर हटाए गए
  11. बिहार चुनाव 2025: लालगंज में झमाझम बारिश से ठंडी पड़ी चुनावी गर्मी, योगी आदित्यनाथ की सभा पर मौसम की मार
  12. बिहार चुनाव: NDA ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए किए बड़े ऐलान
  13. अमित शाह का तंज: “बिहार में सीएम, दिल्ली में पीएम की कुर्सी खाली नहीं, अब बेटों का नंबर नहीं आएगा”
  14. मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी का हमला: मोदी-नीतीश पर साधा निशाना, ‘मेड इन बिहार’ से रोजगार का किया वादा
  15. दरभंगा में अमित शाह की हुंकार, इस बार मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर ही जीतेगी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शुक्रवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसमें आने वाले पांच सालों में बिहार के सर्वागीण विकास का रोडमैप पेश किया गया है।

राजग ने गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और पिछड़े वर्गो के हित में कई बड़ी घोषणाएँ की हैं। इसमें ‘पंचामृत गारंटी’ के तहत मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, पाँच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज, 50 लाख नए पक्के मकान और सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का वादा शामिल है।

किसानों के लिए बड़ी घोषणा

राजग ने किसानों को राहत देने के लिए ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ शुरू करने का वादा किया है। इसके तहत केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के छह हजार रुपये के साथ तीन हजार रुपये राज्य सरकार देगी। यानी अब बिहार के किसानों को हर साल कुल 9 हजार रुपये मिलेंगे।

रोजगार और उद्योग पर जोर

राजग ने अपने संकल्प पत्र में एक करोड़ से ज्यादा सरकारी नौकरी और रोजगार देने की बात कही है। महिलाओं को स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी।

राज्य में 10 नए औद्योगिक पार्क, 100 एमएसएमई पार्क और 50 हजार से अधिक कुटीर उद्योग लगाने की योजना भी शामिल है। हर जिले में फैक्ट्री लगाने पर भी जोर दिया गया है।

शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में विस्तार

NDA ने वादा किया है कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। साथ ही राज्य के चार प्रमुख शहरों में मेट्रो और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण होगा।

इसके अलावा फिल्म सिटी, शारदा सिन्हा कला एवं सांस्कृतिक विश्वविद्यालय और मां जानकी की जन्मस्थली का विश्वस्तरीय विकास भी एजेंडे में है।

मछुआरों के लिए सहायता योजना

राजग ने ‘जुब्बा सहनी मत्स्य पालक सहायता योजना’ की घोषणा की है, जिसके तहत राज्य के मत्स्यपालकों को हर साल 9 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

संकल्प पत्र जारी करने वाले नेता

राजग का यह संकल्प पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान, हम के संरक्षक जीतनराम मांझी, रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संयुक्त रूप से जारी किया।

भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और दिलीप जायसवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। संकल्प पत्र समिति के संयोजक सुरेश रूंगटा ने इसकी रूपरेखा तैयार की।

राजग ने कहा कि अगर बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बनी, तो राज्य को नए उद्योग, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ, और किसानों के लिए आर्थिक सुरक्षा देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। 

- YUKTI RAI 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in