लालगंज में इन दिनों चुनावी माहौल चरम पर था, लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने गर्माते सियासी माहौल पर ठंडा पानी डाल दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की शुक्रवार को लालगंज में जनसभा होनी है, लेकिन झमाझम बारिश के चलते कार्यक्रम के समय को बार-बार आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ता मौसम साफ होने की उम्मीद में जुटे हैं, वहीं बारिश लगातार परेशान कर रही है।
मंच तैयार, लेकिन मैदान बना तालाब
भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में योगी आदित्यनाथ की यह सभा आयोजित होनी है। सभा स्थल पर मंच सजा हुआ है, बैनर-पोस्टर लग चुके हैं और स्वागत की तैयारियां पूरी हैं। लेकिन भारी बारिश ने पूरा मैदान पानी से भर दिया है।
स्थिति ऐसी है कि जहां मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड बनाया गया था, वह अब स्विमिंग पूल जैसा दिख रहा है। इसके बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ है। पानी में भीगते हुए भी कार्यकर्ता झंडे और बैनर लगाकर मंच को सजाने में जुटे हुए हैं।
हेलीपैड से पानी निकालने में जुटा प्रशासन
बारिश से बने हालात को संभालने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। बड़े मोटरों और टैंकरों से पानी निकाला जा रहा है ताकि हेलीपैड सुरक्षित रहे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि “तैयारी पूरी है। योगी जी का कार्यक्रम तय है, बस थोड़ी देरी हो सकती है। पानी निकालने के लिए मशीनें और टैंकर लगातार काम कर रहे हैं। हेलीपैड से भी पानी निकाल दिया गया है।”
भारी बारिश में भी कायम है समर्थकों का जोश
बारिश से सभा स्थल पर भीड़ कम होने की संभावना जरूर है, लेकिन कार्यकर्ताओं और आम जनता में योगी आदित्यनाथ को सुनने का उत्साह बरकरार है। कई समर्थकों ने कहा कि मौसम ने कार्यक्रम का मूड जरूर बिगाड़ दिया है, पर उनका जोश नहीं टूटा। उनका कहना है कि “आंधी-पानी चाहे जितना आए, हम योगी जी से मिलने जरूर जाएंगे।”
लालगंज में चुनावी उत्साह बारिश के पानी में भीगा जरूर है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति जनता का क्रेज मौसम से ज्यादा मजबूत दिखाई दे रहा है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मौसम कब तक साथ देता है और योगी जी की सभा कब शुरू होती है।
- YUKTI RAI

.jpg)
