Gold-Silver Crash: सोना और चांदी के दामों में गिरावट जारी, जानिए अब कितने रुपये हुए सस्ते

गुरुवार को सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन ट्रेडिंग शुरू होते ही दोनों कीमती धातुओं के दाम में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। बीते दिन हल्की तेजी दिखने के बाद गुरुवार को फिर से गोल्ड के दाम नीचे फिसल गए।

30 October 2025

और पढ़े

  1. डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट, निवेशकों से लेकर विदेशी छात्रों तक की बढ़ी चिंता
  2. Gold-Silver Price Drop : सोना और चांदी हुए सस्ते, शादी के सीजन में बड़े मौके की शुरुआत
  3. 1 दिसंबर से लागू होंगे नए नियम, गैस से लेकर टैक्स तक सब बदलेगा
  4. अमेजन ने टेक्स्ट मैसेज से दी नौकरी से निकाले जाने की सूचना, 14 हजार कर्मचारी का लेऑफ
  5. अमेजन में फिर छंटनी का दौर: 30,000 कर्मचारियों की नौकरी पर लटका खतरा
  6. Gold Silver Price: सोना-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, कल और सस्ता होगा सोना!
  7. Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, निवेशकों को झटका, देखें लेटेस्ट रेट
  8. iPhone 16 सीरीज पर अब तक की सबसे बड़ी छूट, Flipkart BBD सेल में जबरदस्त ऑफर
  9. नवरात्रि से पहले सस्ती होंगी कारें! जीएसटी में बदलाव से बलेनो-डिजायर पर 80 हजार तक की बचत
  10. मुंबई से दिल्ली से तक iPhone 17 का क्रेज, रात 12 बजे मॉल के बाहर दिखे दीवाने
  11. Gold Price Alert: अभी ना करें सोना की खरीदी... एक्सपर्ट्स ने लगाया भारी गिरावट का अनुमान, कब खरीदना होगा फायदेमंद
  12. मदर डेयरी का बड़ा ऐलान: दूध ₹2 सस्ता, पनीर-घी-मक्खन और आइसक्रीम के दाम भी घटे
  13. अब बिना आधार नहीं मिलेगा ट्रेन टिकट, रेलवे ने बदले नियम – जानिए डिटेल्स
  14. ITR Filing Date: आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ी, क्यों जरूरी है समय पर ITR फाइल करना?
  15. ITR Filing 2025: आखिरी दिन पोर्टल क्रैश, डेडलाइन बढ़ने की संभावना बेहद कम

सोना और चांदी की कीमतों में फिर एक बार बड़ी गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन ट्रेडिंग शुरू होते ही दोनों कीमती धातुओं के दाम में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में करीब ₹2,000 प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। वहीं, चांदी के दाम में 1600 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।

MCX पर सोना हुआ सस्ता

दिसंबर एक्सपायरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट की ओपनिंग कीमत गुरुवार को गिरकर ₹1,18,665 प्रति 10 ग्राम रही, जो बुधवार के बंद भाव ₹1,20,666 प्रति 10 ग्राम से काफी कम है। बीते दिन हल्की तेजी दिखने के बाद गुरुवार को फिर से गोल्ड के दाम नीचे फिसल गए।

चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट

सोने के साथ-साथ चांदी की दरों में भी तेज गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को चांदी ₹1.46 लाख प्रति किलो के पार कारोबार कर रही थी, लेकिन गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में ही इसकी कीमत ₹1,44,402 रुपये प्रति किलो तक लुढ़क गई- यानी करीब ₹1,600 रुपये प्रति किलो की कमी।

ऊंचे स्तर से कितनी गिरी कीमतें

बीते महीनों में सोना और चांदी दोनों ने नए रिकॉर्ड बनाए थे, लेकिन अब इनकी कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। चांदी अपने उच्च स्तर ₹1,70,415 प्रति किलो से अब तक ₹26,013 रुपये तक नीचे आ चुकी है। वहीं, सोना अपने साल के उच्चतम स्तर ₹1,32,294 प्रति 10 ग्राम की तुलना में ₹13,629 रुपये सस्ता हो गया है।

घरेलू बाजार में भी गिरावट

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 15 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,26,714 प्रति 10 ग्राम थी, जो अब घटकर ₹1,20,628 रुपये रह गई है- यानी ₹6,086 रुपये की गिरावट। इसी अवधि में चांदी की कीमत ₹1,74,000 रुपये प्रति किलो से गिरकर ₹1,46,633 रुपये प्रति किलो रह गई, यानी कुल ₹27,367 रुपये प्रति किलो की कमी।

-Shraddha Mishra

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in