फॉरेंसिक छात्रा का खौफनाक प्लान: पूर्व प्रेमी संग मिलकर लिव-इन पार्टनर की हत्या, फिर लगाई घर में आग

दिल्ली के गांधी विहार इलाके में मिली यूपीएससी अभ्यर्थी रामकेश मीणा की जली हुई लाश के मामले ने सनसनी फैला दी। पहले यह मामला आग लगने की दुर्घटना लग रहा था, लेकिन जांच में सामने आया कि यह सोची-समझी हत्या थी।

20 घंटे पहले

और पढ़े

  1. दिल्ली एसिड अटैक केस में चौंकाने वाला मोड़: पिता ने खुद रची थी साजिश, बेटी ने दी थी एसिड
  2. AI ब्लैकमेलिंग से मौत: बहनों की फर्जी तस्वीरों से परेशान 19 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या
  3. यमुना की हालत ने बिगाड़ी छठ पूजा की तैयारियां, टेरी की रिपोर्ट में प्रदूषण को लेकर खुलासा
  4. दिल्लीवालों को मिलेगा पहला आधिकारिक लोगो, इस दिन है स्थापना दिवस
  5. Delhi Acid Attack: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर तेजाब से हमला, तलाश में जुटी पुलिस
  6. डॉक्टर केस में नया मोड़: परिवार का दावा – शादी का दिया था प्रस्ताव, प्रशांत ने कहा ‘आप मेरी बहन जैसी हैं’
  7. छठ पर्व पर बिहार सरकार का बड़ा फैसला, कार्बाइड गन और पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध
  8. सतारा महिला डॉक्टर सुसाइड केस: पिता ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की
  9. कैमरे में कैद: आंध्र प्रदेश बस हादसे से पहले बाइक सवार की लापरवाही का VIDEO आया सामने
  10. दिल्ली में संपत्ति विवाद: व्यक्ति पर सड़क पर रॉड और लाठियों से हमला, दोनों पैर टूटे
  11. पुलिसवाले ने रेप....हथेली पर लिखी आपबीती और फर्जी पोस्टमार्टम का प्रेशर
  12. चलती ट्रेन में चार्जिंग मोबाइल फटा, बोगी में लगी आग; यात्रियों में मची भगदड़
  13. जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव: नेशनल कॉन्फ्रेंस 3 सीटों पर जीत, बीजेपी को 1 सीट
  14. 'पुलिसवाले ने मेरा 4 बार रेप किया' सतारा की महिला डॉक्टर ने सुसाइड नोट में लिखी पूरी कहानी
  15. दिल्ली में जहरीली हवा से राहत की कोशिश: अब बादलों से कराई जाएगी आर्टिफिशियल बारिश

दिल्ली के गांधी विहार इलाके में 32 वर्षीय रामकेश मीणा UPSC की तैयारी कर रहे युवक की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। जिसने सबको हैरान कर रख दिया जांच में खुलासा हुआ कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी हत्या थी।

फॉरेंसिक छात्रा निकली साजिश की मास्टरमाइंड

पुलिस जांच में पता चला कि यह हत्या मीणा की लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान (21) ने की थी, जो बीएससी फॉरेंसिक साइंस की छात्रा है। अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप (27), जो एक एलपीजी गैस एजेंट है और उसके दोस्त संदीप कुमार (29) की मदद से यह साजिश रची।

निजी वीडियो से बिगड़ा रिश्ता

अमृता और मीणा मई से साथ रह रहे थे। कुछ समय बाद अमृता को पता चला कि मीणा ने उसके निजी वीडियो रिकॉर्ड कर लिए हैं और बार-बार कहने पर भी डिलीट नहीं कर रहा। इससे गुस्से में आकर अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित को सब बताया। सुमित ने उसे “सबक सिखाने” का वादा किया और अपने दोस्त संदीप को भी साथ ले लिया।

ऐसे रची गई हत्या की योजना

5-6 अक्टूबर की रात तीनों मुरादाबाद से दिल्ली पहुंचे और गांधी विहार स्थित मीणा के फ्लैट में घुस गए। पुलिस के अनुसार, मीणा का पहले गला घोंटा गया, फिर उसके शरीर पर घी, तेल और शराब डालकर आग लगाई गई। एलपीजी एजेंट सुमित ने गैस सिलेंडर का वाल्व खोल दिया ताकि विस्फोट हो जाए और मामला “दुर्घटना” लगे। फिर तीनों ने फ्लैट को अंदर से बंद कर भाग गए और सबूत मिटाने के लिए मीणा का लैपटॉप, हार्ड डिस्क और मोबाइल साथ ले गए।

CCTV और कॉल डिटेल से खुला राज

पुलिस को फ्लैट में लगी आग की सूचना मिली तो शुरुआत में यह एसी ब्लास्ट लग रहा था। लेकिन CCTV फुटेज में दो नकाबपोश पुरुष और एक महिला दिखाई दिए। र अमृता की मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड ने सच्चाई सामने ला दी।

गिरफ्तारी और कबूलनामा

18 अक्टूबर को अमृता को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। उसके बयान के बाद सुमित को 21 अक्टूबर और संदीप को 23 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हार्ड डिस्क, कपड़े और मोबाइल फोन बरामद किए।

जांच जारी

तीनों आरोपियों पर हत्या, साजिश और सबूत मिटाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।फिलहाल तीनों पुलिस हिरासत में हैं और आगे की जांच जारी है।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in