AI ब्लैकमेलिंग से मौत: बहनों की फर्जी तस्वीरों से परेशान 19 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या

हरियाणा के फरीदाबाद में 19 वर्षीय कॉलेज छात्र राहुल भारती ने अपनी तीन बहनों की एआई से बनाई गई अश्लील तस्वीरों और वीडियो से ब्लैकमेल किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली।

20 घंटे पहले

और पढ़े

  1. दिल्ली एसिड अटैक केस में चौंकाने वाला मोड़: पिता ने खुद रची थी साजिश, बेटी ने दी थी एसिड
  2. फॉरेंसिक छात्रा का खौफनाक प्लान: पूर्व प्रेमी संग मिलकर लिव-इन पार्टनर की हत्या, फिर लगाई घर में आग
  3. यमुना की हालत ने बिगाड़ी छठ पूजा की तैयारियां, टेरी की रिपोर्ट में प्रदूषण को लेकर खुलासा
  4. दिल्लीवालों को मिलेगा पहला आधिकारिक लोगो, इस दिन है स्थापना दिवस
  5. Delhi Acid Attack: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर तेजाब से हमला, तलाश में जुटी पुलिस
  6. डॉक्टर केस में नया मोड़: परिवार का दावा – शादी का दिया था प्रस्ताव, प्रशांत ने कहा ‘आप मेरी बहन जैसी हैं’
  7. छठ पर्व पर बिहार सरकार का बड़ा फैसला, कार्बाइड गन और पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध
  8. सतारा महिला डॉक्टर सुसाइड केस: पिता ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की
  9. कैमरे में कैद: आंध्र प्रदेश बस हादसे से पहले बाइक सवार की लापरवाही का VIDEO आया सामने
  10. दिल्ली में संपत्ति विवाद: व्यक्ति पर सड़क पर रॉड और लाठियों से हमला, दोनों पैर टूटे
  11. पुलिसवाले ने रेप....हथेली पर लिखी आपबीती और फर्जी पोस्टमार्टम का प्रेशर
  12. चलती ट्रेन में चार्जिंग मोबाइल फटा, बोगी में लगी आग; यात्रियों में मची भगदड़
  13. जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव: नेशनल कॉन्फ्रेंस 3 सीटों पर जीत, बीजेपी को 1 सीट
  14. 'पुलिसवाले ने मेरा 4 बार रेप किया' सतारा की महिला डॉक्टर ने सुसाइड नोट में लिखी पूरी कहानी
  15. दिल्ली में जहरीली हवा से राहत की कोशिश: अब बादलों से कराई जाएगी आर्टिफिशियल बारिश

AI का दौर चल रहा है! हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 19 साल का लड़का राहुल भारती नाम का अपने तीन बहनों की एआई से अश्लील तस्वीरों और वीडियो के चलते वह आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाता है। दरअसल यह घटना फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी की है, जहां राहुल नाम का लड़का अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रहता था। ऐसे में एक ऐसा मोड़ आता है जिसने सब कुछ बदल कर रख दिया।

राहुल की तीन बहनों की एआई से अश्लील तस्वीर और वीडियो बनाई गई फिर आरोपी ने परिवार वालों 20,000 रुपये और ब्लैकमेल करने की धमकी दी और कहा कि पैसे न देने पर उनकी फर्जी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी दी। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने राहुल के दोस्त नीरज और साहिल नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कैसे शुरू हुई ब्लैकमेलिंग?

राहुल के पिता मनोज भारती ने बताया कि करीब दो हफ्ते पहले किसी ने राहुल का मोबाइल फोन हैक कर लिया था। इसके बाद राहुल को व्हाट्सएप पर एआई (Artificial Intelligence) से बनाई गई फर्जी तस्वीरें और वीडियो मिलने लगे। इन तस्वीरों में राहुल और उसकी बहनों को अश्लील रूप में दिखाया गया था। आरोपी लगातार पैसे की मांग कर रहा था और न देने पर तस्वीरें लीक करने की धमकी दे रहा था।

राहुल की हालत बिगड़ती गई

लगातार धमकियों और शर्मिंदगी के कारण राहुल मानसिक रूप से टूट गया। वह कम बोलने लगा, खाना-पीना छोड़ दिया और ज़्यादातर समय अपने कमरे में अकेला रहता था। शनिवार शाम करीब 7 बजे राहुल ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वाले तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

राहुल बिहार के सिवान जिले का रहने वाला था और उसके पिता ड्राइवर का काम करते हैं। वह अपने परिवार का सबसे छोटा बेटा था।

व्हाट्सएप चैट से मिला सबूत

राहुल के पिता ने जब उसका फोन देखा, तो उसमें साहिल नाम के व्यक्ति के साथ लंबी चैट मिली। उसमें साहिल ने राहुल को एआई तस्वीरें भेजीं और पैसे मांगे। आखिरी चैट में साहिल ने राहुल को अपमानित करते हुए आत्महत्या करने की चुनौती दी और उसे बताया कि वह कौन-सा ज़हरीला पदार्थ खा सकता है।

पुलिस की जांच जारी

ओल्ड फरीदाबाद थाना प्रभारी विष्णु कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों साहिल और नीरज की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि यह घटना दिखाती है कि कैसे एआई तकनीक का गलत इस्तेमाल कर लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है, और यह साइबर अपराध का खतरनाक नया रूप बनता जा रहा है।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in