टीवी का रिएलिटी शो बिग बॉस 19 इस हफ्ते भी सुर्खियों में रहता है। लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क से हुई घरवालों को कार्ड पर दो कंटेस्टेंट्स के नाम लिखने थे जिनके नाम ज्यादा आए, वही इस हफ्ते घर का कैप्टन बनेंगे।
मृदुल बने घर के नये कैप्टन
मृदुल और प्रणित दोनों के नाम अधिक आए, लेकिन चार-चार वोट होने की वजह से मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद वोटिंग के जरिए मृदुल को कैप्टन घोषित किया गया, उन्हें 8 वोट मिले। कैप्टन बनने पर मृदुल ने गौरव और कुनिका का आशीर्वाद लिया।
गौरव को मिलेगी किचन की जिम्मेदारी होगा ड्रामा
कैप्टन बनने के बाद मृदुल जब काम बांट रहे थे तब अभिषेक ने सुझाव दिया कि गौरव को किचन की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। गौरव गुस्से में बोले कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता, लेकिन मृदुल को यह काम उन्हें देना पड़ा। नीलम को गौरव की मदद के लिए तैनात किया गया।
गौरव ने बाद में अभिषेक को चेतावनी दी कि वह अपनी सीमा न लांघे। प्रणित ने भी इस मामले में अभिषेक से बातचीत की। अभिषेक ने बताया कि गौरव ने अब तक घर में ज्यादा योगदान नहीं दिया है।
Written By-Anjali Mishra






.jpg)

