Bihar Election 2025 : दादी की तस्वीर और गुरु को लेकर तेज प्रताप ने महुआ सीट से भरा पर्चा

बिहार चुनाव में जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वे अपने माता-पिता के बजाय दादी मरछिया देवी की तस्वीर और वृंदावन से आए गुरु को साथ लेकर पहुंचे।

14 घंटे पहले

और पढ़े

  1. खेसारी लाल यादव ने थामा राजनीति का दामन, इस विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
  2. चिराग पासवान की LJP-R ने आगामी चुनाव के लिए पूरी कैंडिडेट लिस्ट जारी की, राजपूत और यादव पर अधिक भरोसा
  3. Bihar Election 2025: बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM MODI से लेकर YOGI तक करेंगे प्रचार
  4. Bihar Election 2025: राजद और कांग्रेस सीट बंटवारे पर नहीं बन रही सहमति, राहुल ने लालू से की बात-सूत्र
  5. JDU Candidate List: जेडीयू ने जारी की 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कई पुराने चेहरों पर जताया भरोसा
  6. Bihar Election 2025: बिहार में CM योगी आज से शुरू करेंगे प्रचार अभियान, दो बड़े कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
  7. भाजपा ने जारी की 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, राघोपुर से तेजस्वी के खिलाफ सतीश यादव को दिया टिकट
  8. Bihar Election 2025: चिराग पासवान ने जारी की 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जाने किसे कहां से मिला टिकट
  9. BJP की दूसरी लिस्ट जारी: मैथिली ठाकुर को अलीनगर से, पूर्व IPS आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट
  10. Bihar Election 2025: राघोपुर से तेजस्वी और लखीसराय से विजय सिन्हा ने भरा पर्चा
  11. Bihar Election 2025: JDU ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली सूची, चिराग की दावेदारी वाली सीटों पर भी उतारे कैंडिडेट
  12. Jitan Ram Manjhi की HAM ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट: NDA में सीट शेयरिंग के पहले ही तैयारियों की शुरुआत
  13. CPI ML Candidate List: सीपीआई माले ने 18 उम्मीदवारों को दिया टिकट, महागठबंधन से पहले ही शुरू की तैयारी
  14. Bihar Election 2025: गायिका मैथिली ठाकुर ने थामा बीजेपी का दामन, इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव
  15. Bihar Election 2025: बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Bihar Election 2025 : बिहार की सियासत में एक बार फिर नाटकीय मोड़ आ गया है! कभी लालू यादव के चहेते बेटे रहे तेज प्रताप यादव इस बार अपनी जनशक्ति जनता दल के झंडे तले मैदान में हैं और और नामांकन के दिन उन्होंने ऐसा अंदाज दिखाया कि पूरा महुआ देखते रह गया। माता-पिता नहीं, बल्कि दादी मरछिया देवी की तस्वीर और वृंदावन के गुरु को साथ लेकर तेज प्रताप पहुंचे नामांकन भरने! हाथ में दादी की फोटो, चेहरे पर आत्मविश्वास और लहजे में भावनाओं की गहराई- मानो कह रहे हों, "मां-बाप का नहीं तो दादी का आशीर्वाद ही काफी है, अब मैदान हमारा है!

तेज प्रताप यादव ने 16 अक्टूबर को महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उन्होंने अपनी दादी की तस्वीर अपने साथ रखी। तेज प्रताप ने कहा कि जो विकास करेगा, वही महुआ के दिल पर राज करेगा। लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने महुआ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है। तेज प्रताप यादव ने मीडिया से कहा, “ये मेरी दादी हैं, मैं उनका आशीर्वाद लेकर आया हूं। दादी हमारे साथ हैं, उनकी दुआ से ही सब संभव है।”

गुरु और दादी दोनों का आशीर्वाद साथ

तेज प्रताप यादव ने बताया कि वे सिर्फ दादी की तस्वीर ही नहीं लाए, बल्कि अपने वृंदावन वाले गुरु का आशीर्वाद भी साथ लेकर आए हैं। उन्होंने कहा, “गुरु जी वृंदावन से मेरे साथ आए हैं। जब मां-बाप, दादी और गुरु का आशीर्वाद हो तो कोई चुनौती सामने नहीं टिक सकती।”

तेज प्रताप ने यह भी जोड़ा कि उनकी दादी उनके जीवन में सबसे अहम स्थान रखती हैं और वे हमेशा उनका आशीर्वाद लेकर ही हर बड़ा कदम उठाते हैं।

माता-पिता की बात पर दिया खास जवाब

जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या वे माता-पिता (लालू यादव और राबड़ी देवी) से मिलने जाएंगे, तो तेज प्रताप ने मुस्कुराते हुए दादी की फोटो दिखाते हुए कहा, “देखिए, मां का आशीर्वाद ले लिया है।” उन्होंने यह भी कहा कि महुआ की जनता उन्हें बुला रही है और वे जनता की सेवा के लिए मैदान में उतर चुके हैं।

जनशक्ति जनता दल से चुनावी जंग

तेज प्रताप इस बार अपने नए दल जनशक्ति जनता दल से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महुआ उनकी कर्मभूमि है और जनता उन्हें अपना बेटा मानती है। उन्होंने कहा, “महुआ के लोगों ने मुझे पुकारा है, इसलिए मैं यहां आया हूं। जनता का आशीर्वाद ही मेरी ताकत है।”

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in