
रविवार 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में MIvsCSK के बीच हुए मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 45 गेंदो पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली और सूर्यकुमार ने 30 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली दोनों की शानदार पार्टनरशिप ने मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई।
हिटमैन का गरजा बल्ला ट्रोलर्स को मिला करारा जवाब
चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को 177 रनों का टारगेट दिया था, 16 वें ओवर में ही MI ने लक्ष्य को चेज कर लिया था रोहित शर्मा का बल्ला जो इस सीजन में इतने मैचों में सोया हुआ था वो रविवार 20 अप्रैल को ऐसा गरजा कि जो लोग हिटमैन को इतने दिनों से खराब बल्लेबाजी को लेकर ट्रोल कर रहे थे उन्हें रोहित के बैटिंग ने करारा जवाब दे डाला।
रोहित ने अर्धशतक लगाकर रच दिया इतिहास
बता दें ये मुंबई की चौथी जीत रही और टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल में 6 नंबर पर आ गई है तो वहीं CSK 10 वें स्थान पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा ने इस सीजन में पहली हाफ सेंचुरी लगाई और 76 रनों की पारी खेलकर शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया और आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के अब 6786 रन हैं, जबकि धवन के 6769 रन हैं. विराट कोहली 8326 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं. रोहित शर्मा 2008 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। अभी तक उनके नाम 259 पारियों में 29.63 की औसत से 6786 रन हैं
ये भी पढ़ें: अब Actor अभिनव शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आ रहा सामने
वहीं थाला धोनी का बल्ला इस आईपीएल के सीजन में नहीं चल पा रहा है अब तक मौजूदा सीजन की 8 पारियों में उन्होंने सिर्फ 134 रन बनाए हैं. IPL 2025 में उनका सर्वोच्च स्कोर 30 रन रहा है. पिछले सीजन धोनी जहां 220 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे, इस बार उनका स्ट्राइक रेट गिरकर करीब 150 पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: बोकारो में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को किया ढेर, सर्च अभियान जारी
ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे धोनी, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी फ्लॉप रहे. वो 6 गेंदों में सिर्फ 4 रन बना पाए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवाया. यह भी बताते चलें कि प्लेऑफ की दृष्टि से CSK के लिए अगले मैचों में जीतना अनिवार्य हो गया है।
Published By- Anjali Mishra