.png)
टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ऐसे व्यक्ति ने दी है, जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है।
यह मामला तब सामने आया जब अभिनव की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की रैपर असीम रियाज़ के साथ रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' में बहस हो गई थी। बहस के कुछ समय बाद ही अभिनव को सोशल मीडिया पर धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग का ज़िक्र करते हुए उन्हें निशाना बनाने की बात कही गई।
अभिनव ने इस धमकी के स्क्रीनशॉट्स और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किए। मैसेज एक यूज़र "अंकुश गुप्ता" के अकाउंट से आया था, जिसमें लिखा गया:
"मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं, तेरा पता पता है। सलमान खान की तरह तेरे घर पर भी फायरिंग कर दूंगा।"
साथ ही लिखा था, "अगर असीम के खिलाफ कुछ बोला, तो तेरा नाम भी लिस्ट में डल जाएगा। ये आखिरी चेतावनी है।"
अभिनव का कहना है कि यह यूज़र चंडीगढ़ या मोहाली से हो सकता है। उन्होंने पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की और लोगों से अपील की कि अगर कोई इस व्यक्ति को पहचानता हो, तो पुलिस को जानकारी दें।
यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी नई धमकी मिली थी। मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर किसी ने उन्हें मारने की धमकी दी थी।
पिछले साल भी सलमान के बांद्रा स्थित घर पर गोली चलाने की घटना हुई थी, जिसमें बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। इसके बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अभिनव को मिली धमकी के मामले में भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
published By: Divya