
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की ओर से आज यानी सोमवार को दावत-ए- इफ्तार का आयोजन किया गया है। प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने रविवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाम 6 बजकर 3 मिनट पर इफ्तार का आयोजन होगा। यह आयोजन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और विधान पार्षद अब्दुलबारी सिद्दीकी के चिड़ियाखाना गेट नंबर 2 के सामने स्थित 12 स्ट्रैंड रोड के आवासीय परिसर में होगा।
इफ्तार को लेकर राजनीति
मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सहित महागठबंधन के सभी नेता, पार्टी के सभी नेताओं के साथ पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और समाज के सभी तबके के लोगों को आमंत्रित किया गया है। अभी से पटना के गलियारों में राजनीति भी होना शुरू हो गया है। पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इफ्तार पार्टी तो फिर लालू प्रसाद यादव के इफ्तार पार्टी में ज्यादातर मुस्लिम समाज को न्यौता दिया गया है। इसके साथ ही अन्य बुद्धिजीवी एवं पत्रकारों को भी इस इफ्तार पार्टी में निमंत्रण दिया गया है।
TNP NEWS