
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के 5एफ विजन के तहत पीएम मित्र पार्क के लिए 700 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं
UP के CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ-हरदोई सीमा पर PM मित्र पार्क की स्थापना के लिए आज शनिवार को 700 करोड़ रुपये के दो समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 700 करोड़ रुपये के दो एमओयू प्रधानमंत्री के 5 एफ विजन- फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेन का पालन करेंगे।
CM ने किए दो बड़े ऐलान
बता दें कि लखनऊ-हरदोई सीमा पर पीएम मित्र पार्क के लिए निवेशकों की बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान सीएम योगी ने PM मित्र पार्क पर प्रकाश डाला। वहां उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने दो बड़े ऐलान भी किए। उन्होंने संत रविदास के नाम पर दो चमड़ा पार्क विकसित करने की घोषणा की।
इसे भी पढ़ें: तेजस्वी ने पहनी टोपी तो नीतीश और लालू की इफ्तार पार्टी, जानें कौन किसकी कर रहा आलोचना
घोषणा के दौरान सीएम योगी ने कहा, "टेक्सटाइल के साथ-साथ संत रविदास के नाम पर दो नए लेदर पार्क भी उत्तर प्रदेश में विकसित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश हैंडलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल और गारमेंटिंग की 2017 की नीति के तहत 80 निवेशकों को आज 210 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिल रही है। 2022 की नीति के तहत हम ऐसे 44 निवेशकों को 8 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दे रहे हैं। पीएम मित्र पार्क के लिए आज यहां 700 करोड़ रुपये के दो एमओयू भी साइन किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम पीएम मित्र पार्क को 5एफ- फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेन से जोड़ेंगे, यानी हम इसके उत्पादों का निर्यात भी कर सकते हैं।"
CM ने कही बेहतर कानून व्यवस्था की बात
सीएम योगी ने बैठक के बाद सोशल मीडिया X पर ट्वीट करतेहुए कहा कि, उत्तर प्रदेश के अंदर इन्वेस्टर्स के लिए गवर्नमेंट की पॉलिसी भी है, लैंड बैंक भी है, कनेक्टिविटी भी है और कानून-व्यवस्था की बेहतरीन स्थिति भी है। आज जनपद लखनऊ में पीएम मित्र योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना हेतु आयोजित इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर वस्त्र उद्योग में निवेश एवं नवाचार को बढ़ावा देने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए गए तथा निवेशकों के साथ MoU हुआ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन्वेस्टर्स मीट में सहभागी सभी महानुभाव आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विजन को जमीनी धरातल पर उतारने में अपना योगदान देंगे।