750 फिल्में करने के बाद रवि किशन को मिला पहली बार IIFA अवॉर्ड, कहा- अब नही कहूंगा जिंदगी झंड बा,अब कहूंगा....

किरण राव द्वारा र्निदेशित फिल्म 'लापाता लेडिज' ने अपना जलवा बिखेरा। फिल्म ने अलग- अलग कटेगरी में 10 अवॉर्ड अपने नाम किेए। फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर रोल के लिए रवि किशन को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

18 March 2025

और पढ़े

  1. Pankaj Dheer Passes Away: नहीं रहे महाभारत के कर्ण पंकज धीर, 68 की उम्र में कैंसर से हारे जंग
  2. ऋतिक रोशन ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा को लेकर लगाई गुहार
  3. शिल्पा शेट्टी से हाईकोर्ट ने पूछा, क्या आप राज कुंद्रा के खिलाफ सरकारी गवाह बनेंगी?
  4. Bigg Boss-19: मालती का टेडी बियर ड्रामा! घर में लाने वाला है राशन को लेकर बड़ा बवाल
  5. तेजस्वी संग करण कुंद्रा का रोमांटिक बर्थडे सेलिब्रेशन, तस्वीरें हुईं वायरल
  6. 70th Filmfare Award: शाहरूख खान और काजोल ने कुछ कुछ होता है और DDLJ के पलों को फिर किया याद, फैंस का दिल खुशी से झूम उठा
  7. गोविंदा ने करवा चौथ पर दिया खास तोहफा, सुनीता की खुशी देख नहीं रह गए फैंस शांत
  8. राजपाल यादव की दुबई यात्रा के लिए हाईकोर्ट से गुहार, पुलिस और फर्म से मांगा जवाब
  9. पंजाब के मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर घुमन का हार्ट अटैक से निधन, टाइगर-3 में कर चुके हैं काम
  10. राजवीर जवंदा को लाल पगड़ी पहनाकर दी गई अंतिम विदाई, बेटे ने दी मुखाग्नि
  11. Bigg Boss-19: यूपी के छोरे मृदुल तिवारी का पहली बार गेम में दिखने वाला है गुस्सा, मालती चाहर के साथ उनकी भिड़ंत घर में मचाने वाली है तहलका
  12. ज़ुबीन गर्ग मिस्ट्री में बड़ा मोड़: सिंगापुर यॉट पार्टी से गिरफ्तार हुआ पुलिस अफसर कजिन
  13. Pawan Singh Jyoti Controversy: पवन सिंह-ज्योति विवाद में अब ससुर ने ली सियासत की राह
  14. Bigg Boss 19: मालती चाहर ने टास्क में तान्या मित्तल को दिया धक्का, रोते हुए बोलीं, ‘मैं तुम्हारी वजह से नहीं रो रही’
  15. राइज एंड फॉल शो: अर्जुन बिजलानी बेटे से मिलकर हुए भावुक, फैंस भी हुए इमोशनल

750 फिल्में करने के बाद रवि किशन को मिला पहली बार IIFA अवॉर्ड, कहा- अब नही कहूंगा जिंदगी झंड बा,अब कहूंगा....

8 और 9 मार्च को जयपुर में IIFA का 25वां संस्करण होस्ट किया गया था। इस दौरान किरण राव द्वारा र्निदेशित फिल्म 'लापाता लेडिज' ने अपना जलवा बिखेरा। फिल्म ने अलग- अलग कटेगरी में 10 अवॉर्ड अपने नाम किेए। फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर रोल के लिए रवि किशन को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिसे लेकर एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की हैं।

करीना कपूर के हाथों मिला अवॉर्ड

रवि किशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है। जिसमें वह IIFA में करीना कपूर के हाथ से अवॉर्ड लेते दिखाई दे रहे है। इस दौरान एक्टर एक स्पीच देते हुए कहते हैं कि यह उनके करियर का पहला अवॉर्ड है। आगे रवि किशन ने यह भी कहा कि अब वह कभी भी 'जिंदगी झंड बा' नहीं कहेंगे।

पत्नी को किया धन्यवाद

अवॉर्ड लेने के बाद रवि किशन ने अपनी पत्नी को शुक्रिया किया इस दौरान वह ऑडियंस में उनके सामने मौजूद थी। उन्होंने कहा कि, मेरी पत्नी के लिए मैं धन्यवाद देता हुं प्रिति ने हर दुख में मेरा साथ दिया है। वह हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती है। जब मेरे पास कुछ नही था तब उन्होंने मुझ पर भरोसा किया।

750 फिल्मे की कभी नहीं मिला अवॉर्ड

मैं पहली बार आईफा के मंच पर आया हूं और मेरे पास बोलने को शब्द नहीं हैं। इतनी सारी फिल्में की है, रीजनल से लेकर 750 फिल्में की लेकिन आज तक कोई अवॉर्ड नहीं मिला। बहुत लंबी यात्रा है जैसे मैंने पहले भी कहा कि लोग चल कर आते है लेकिन मैं यहां तक रेंग कर आया हूं। मैं किरण राव मैम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होने मुझे ये दिन दिखाया। जब मुझे लग रहा था कि अब मुझे कोई काम नहीं देगा। लेकिन कलाकार तो कलाकार होता हैं।

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in