750 फिल्में करने के बाद रवि किशन को मिला पहली बार IIFA अवॉर्ड, कहा- अब नही कहूंगा जिंदगी झंड बा,अब कहूंगा....

किरण राव द्वारा र्निदेशित फिल्म 'लापाता लेडिज' ने अपना जलवा बिखेरा। फिल्म ने अलग- अलग कटेगरी में 10 अवॉर्ड अपने नाम किेए। फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर रोल के लिए रवि किशन को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

18 March 2025

और पढ़े

  1. सट्टेबाजी ऐप केस में उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को ईडी ने बुलाया
  2. नेटफ्लिक्स पर सैयारा का धमाका, फैंस हुए भावुक और कपल की केमिस्ट्री बनी चर्चा का विषय
  3. Bigg Boss-19: वीकेंड के वार में फराह खान का डबल धमाका, अक्षय-अरशद ने बढ़ाई टेंशन!
  4. Bigg Boss 19: इस वीकेंड सलमान नहीं फराह खान लगाएंगी घर वालों की क्लास, इन 3 कंटेस्टेंट पर जमकर बरसीं
  5. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर हुई फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी
  6. एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ट्रेन हादसे में हुईं घायल, फैंस से की भावुक अपील
  7. बीबी 19 के घर में बसीर अली खान से कैप्टेंसी छिनकर अमाल मलिक बन गए नए कैप्टन!
  8. Awarapan2 में बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस इमरान हाशमी के साथ रोमांस करती आएंगी नजर
  9. Bigg Boss 19: सलमान खान नहीं, इस बार ये दो एक्टर्स होस्ट करेंगे 'वीकेंड का वार'
  10. Jolly LLB 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज: अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने
  11. तान्या मित्तल की मां के बारे में गलत बोलने पर कुनिका को बिग बॉस 7 की विजेता ने लगाई फटकार
  12. ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, बिना अनुमति तस्वीरों का हो रहा गलत इस्तेमाल
  13. कुनिका सदानंद का फिल्म इंडस्ट्री से बिग बॉस तक का सफर, निजी जिंदगी में रहे कई उतार-चढ़ाव
  14. क्रिकेट के बाद बड़े पर्दे पर कैप्‍टन कूल की दमदार एंट्री, आर माधवन ने शेयर किया ‘The Chase’ का टीजर
  15. Entertainment: Bigg-Boss 19 से शहनाज के भाई का सपना हुआ पूरा, कुनिका बचीं नॉमिनेशन से

750 फिल्में करने के बाद रवि किशन को मिला पहली बार IIFA अवॉर्ड, कहा- अब नही कहूंगा जिंदगी झंड बा,अब कहूंगा....

8 और 9 मार्च को जयपुर में IIFA का 25वां संस्करण होस्ट किया गया था। इस दौरान किरण राव द्वारा र्निदेशित फिल्म 'लापाता लेडिज' ने अपना जलवा बिखेरा। फिल्म ने अलग- अलग कटेगरी में 10 अवॉर्ड अपने नाम किेए। फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर रोल के लिए रवि किशन को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जिसे लेकर एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की हैं।

करीना कपूर के हाथों मिला अवॉर्ड

रवि किशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है। जिसमें वह IIFA में करीना कपूर के हाथ से अवॉर्ड लेते दिखाई दे रहे है। इस दौरान एक्टर एक स्पीच देते हुए कहते हैं कि यह उनके करियर का पहला अवॉर्ड है। आगे रवि किशन ने यह भी कहा कि अब वह कभी भी 'जिंदगी झंड बा' नहीं कहेंगे।

पत्नी को किया धन्यवाद

अवॉर्ड लेने के बाद रवि किशन ने अपनी पत्नी को शुक्रिया किया इस दौरान वह ऑडियंस में उनके सामने मौजूद थी। उन्होंने कहा कि, मेरी पत्नी के लिए मैं धन्यवाद देता हुं प्रिति ने हर दुख में मेरा साथ दिया है। वह हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती है। जब मेरे पास कुछ नही था तब उन्होंने मुझ पर भरोसा किया।

750 फिल्मे की कभी नहीं मिला अवॉर्ड

मैं पहली बार आईफा के मंच पर आया हूं और मेरे पास बोलने को शब्द नहीं हैं। इतनी सारी फिल्में की है, रीजनल से लेकर 750 फिल्में की लेकिन आज तक कोई अवॉर्ड नहीं मिला। बहुत लंबी यात्रा है जैसे मैंने पहले भी कहा कि लोग चल कर आते है लेकिन मैं यहां तक रेंग कर आया हूं। मैं किरण राव मैम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होने मुझे ये दिन दिखाया। जब मुझे लग रहा था कि अब मुझे कोई काम नहीं देगा। लेकिन कलाकार तो कलाकार होता हैं।

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X