बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच बुधवार को झड़प हो गई. दोनों ओर से फायरिंग की गई. इस बीच, आज यानी शुक्रवार को अनंत सिंह से मदद मांगने वाले मुकेश को सोनू-मोनू गैंग ने निशाना बनाया. हमजा गांव में मुकेश के घर पर इस गैंग से जुड़े बदमाशों ने फायरिंग की. इसके बाद आरोपी सोनू सिंह और सहयोगी रौशन ने थाने में सरेंडर कर दिया. इसी बीच अनंत सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है. उन्होंने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया है, जहां से उन्हें बेऊर जेल ले जाया जा रहा है.
अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जो झड़प हुई है, उसके पीछे की वजह एक शख्स है. इस शख्स का नाम मुकेश है. सोनू-मोनू का ईंट भट्ठा का कारोबार भी है. इस कारोबार को संभालने के लिए सोनू-मोनू ने मुकेश को बतौर मैनेजर रखा था. आरोप है कि मुकेश ने सोनू-मोनू के कारोबार से संबंधी 60 लाख रुपये का गबन किया है.
सोनू-मोनू ने मुकेश के घर पर ताला लगा दिया था. इसी बात की शिकायत करने मुकेश अनंत सिंह के पास पहुंचा था. शिकायत मिलने के बाद अनंत सिंह ने सोनू-मोनू से बात भी की, लेकिन ये दोनों अड़ गए और घर का ताला नहीं खुला. इसी बीच, मुकेश ने पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस की मदद से मुकेश के घर का ताला खुला.