
New Delhi: आज पूरे भारत में फ्रेंडशिप डे (6अगस्त 2023) मनाया जा रहा है. August के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. युवा चॉकलेट खिलाकर एक दूसरे को फ्रेंडशिप डे का शुभकामनाएं देते हैं. आजकल इस दिन फ्रेंडशिप बैंड बांधने का ट्रेंड चला है. इस बैंड का कुछ महत्व भी है. आपको बता दें कि अलग-अलग रंग का बैंड का अलग-अलग मतलब होता है, जैसे कि खुशहाली, सादगी और वीरता का प्रतीक भी माना जाता है. जानते हैं फ्रेंडशिप बैंड का किस रंग का होना क्या प्रतीक दर्शाता है.
क्यों बांधा जाता है फ्रेंडशिप बैंड?
इसका मतलब होता है. आपकी हर अच्छे बुरे दिन में आपके साथ खड़ा हो. मुरझाए से चेहरे पर मुस्कान ले वह है फ्रेंड, आपके अनकही बातों को जान ले समझ ले वह होता है फ्रेंड. दोस्ती का रिश्ता दिल से निभाया जाता है. आप उन्हीं को दोस्त मानते हैं.जो आपके सुख दुख में साथ दें निस्वार्थ भाव से, फ्रेंड का कनेक्शन दिल से होता है. ऐसे शख्स जिससे आप अपनी सारी छोटी बड़ी, सीक्रेट बातें बिना सोचे समझे शेयर करते हैं. पर विश्वास करते हैं.
ये भी पढे़ : INDIA गठबंधन की यूपी में बढ़ी मुश्किलें, RLD ने ठोका इन 12 सीटों अपना दावा
फ्रेंडशिप बैंड का क्या है मतलब?
दोस्ती का रिश्ता निभाने के लिए, अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं. आप जानते हैं इन बैंड का इतिहास 421 से 221 ईसा पूर्व का है. इस बैंड्स को बांधने का मान्यता है. जिस भी दुआ के साथ दोस्त की कलाई पर यह बैंड बांधा जाता है. वह दुआ इस बैंड के घिसने या खराब होने तक पूरी हो जाती है. आइए फ्रेंडशिप डे पर जानते हैं बैंड का अलग-अलग रंगों का मतलब क्या है?
हरे रंग का बैंड का क्या मतलब है?
सच्चाई किसी भी मजबूत रिश्ते का फैक्टर है. उन दोस्तों के लिए यह हरा रंग का बैंड है, जिन पर आप आंख बंद करके भरोसा करते हैं.
लाल रंग के फ्रेंडशिप बैंड को क्यों माना गया है दोस्ती का प्रतीक?
गाना रिश्ते की निशानी को दर्शाता है. रेड कलर का बैंड आप उन दोस्तों को बांध सकते हैं. जिन्हे गुडलक बोलना चाहते हैं.
ब्लू रंग का फ्रेंडशिप बैंड क्या दर्शाता है?
ब्लू रंग को साहस का प्रतीक माना गया है. आप अपने फ्रेंड को ताकत का एहसास दिलाने के लिए. इस रंग का बैंड बांध सकते हैं.
येलो रंग का बैंड?
येलो रंग दोस्ती का एक चिन्ह है. जिन दोस्तों के पास रहने से आपको पॉजिटिव फीलिंग आती है. आप उन दोस्तों को, यह बैंड बांध सकते हैं.
ब्लैक कलर?
ब्लैक एक बोल्ड और स्ट्रांग रंग है. जो पॉजिटिव एनर्जी रिप्रेजेंट करता है. जिनसे आपका दोस्ती का रिश्ता मजबूत है आप उनको इस रंग का बैंड बांध सकते हैं.
रोज़ गोल्ड?
रोज़ गोल्ड कलर उन लोगों के लिए परफेक्ट है. जो दोस्ती के प्रति उदारता और खुशी जाहिर करना चाहते हैं.