
नूंह में शोभायात्रा पर हुए हमले के बाद भड़की हिंसा की आग पूरे हरियाणा में फैल गई. दंगे में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है. तो वहीं अब बॉलीवुड के सितारे भी इसकी चपेट में आ गए हैं. अब हिंसा को लेकर आक्रोश के बीच बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने भी एक ट्वीट किया. जिसकी वजह से इंटरनेट पर हंगामा मच गया है. गोविंदा ने कुछ ऐसा ट्वीट किया जिससे लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं.
गोविंदा का ट्वीटर अकाउंट हैक
गोविंदा के ट्वीटर अकाउंट से नूंह हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया गया था, जिसके बाद लोग उनकी खिल्ली उड़ाने लगे थे. जिस पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए गोविंदा ने बताया कि वह ट्वीट उन्होंने नहीं किया था, बल्कि किसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया था और यह ट्वीट कर दिया. इसके आगे एक्टर ने कहा कि वो साइबर क्राइम में इसकी शिकायत भी करेंगे.
गोविंदा ने शेयर किया वीडियो
गोविंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मुझे अभी एक फोन आया ट्वीट को लेकर मैं आप सभी से ये कहना चाहता हूं कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। मैंने वो ट्वीट नहीं किया है.' वीडियो में गोविंदा को कहता हुए सुना जा सकता है कि हरियाणा के सभी चाहने वालों जो मेरे मित्रगण है और फैन हैं। उनसे कहना चाहता हूं कि मेरा ट्विटर अकाउंट किसी ने हैक कर दिया है। ट्विटर को तो मैं कई सालों से इस्तेमाल भी नहीं कर रहा। मेरी टीम ने कंफर्म किया है उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया है। वो मुझसे पूछे बिना करती भी नहीं है कोई पोस्ट। मैं इस मैटर की साइबर क्राइम में शिकायत करूंगा।'
हरियाणा के नूंह में हिंसा
हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद तनाव फैल गया था. पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 116 लोगों को अरेस्ट कर लिया और 90 को हिरासत में लिया है. हिंसा मामले में 41 अलग-अलग एफआईआर भी दर्ज हुए, कुछ लोगों ने फायरिंग करने का मामला भी सामने आया था. हालांकि पूरे मामले पर छानबीन जारी है और इलाके में फिलहाल शांति का माहौल है.