
New Delhi: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकरअपने नाम किया . इस जीत के साथ ही टीम ने विश्व कप 2023 की तैयारियों का आगाज शानदार सीरीज जीत के साथ किया है. टीम मैनेजमेंट ने इस सीरीज में कई तरह की रणनीति अपनाई. इस सीरीज़ के बीच में टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को आखिरी 2 मैचों में आराम दिया गया . टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथो में दिया गया था. इन तीन खिलाड़ियों में ईशान किशन ,मुकेश कुमार और कुलदीप यादव का नाम शामिल है .
ईशान किशन
लिस्ट में पहला नाम विस्फोटक बल्लेबाज़ ईशान किशन है. जिन्होने अपने शानदार बल्लेबाज़ी से पहले वनडे में 52 रन, दूसरे वनडे में 55 रन और तीसरे वनडे में 77 रनों की पारी खेली. जब टीम इंडिया के बड़े प्लेयर्स वेस्टइंडीज के खिलाफ घुटने टेक चुके थे, तब ईशान ने लगातार 3 अर्धशतक लगाकर विश्व कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है.
कुलदीप यादव
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुलदीप यादव को भी शामिल किया था. वही इस सीरीज़ में कुलदीप ने 3 मैचों में 7 विकेट झटके. कुलदीप ने पहले वनडे में सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट झटके थे. इसके बाद दूसरे वनडे में 30 रन देकर एक विकेट लिया. कुलदीप ने तीसरे वनडे में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप बतौर स्पिन गेंदबाज विश्व कप 2023 में भारत टीम में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है, अपने इस शानदार प्रदर्शन से विश्व कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है.
मुकेश कुमार
तेज़ गेंदबाज मुकेश कुमार घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम में शामिल किया गया था. मुकेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट डेब्यू किया. इसके बाद मुकेश ने अपने डेब्यू वनडे में 22 रन देकर एक विकेट लिया. दूसरे दूसरे वनडे में सफलता हाथ नहीं लगी लेकिन तीसरे वनडे में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. अगर मुकेश को आगे और मौका मिलता है तो वह टीम के लिए अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. इसलिए दावा किया जा रहा है की टीम इंडिया विश्व कप 2023 के लिए मुकेश के नाम पर विचार कर सकती है.




.jpg)






.jpg)
.jpg)
.jpg)