IND vs WI: विश्व कप 2023 के लिए TEAM INDIA के इन 3 खिलाड़ियों ने ठोकी दावेदारी

लिस्ट में पहला नाम विस्फोटक बल्लेबाज़ ईशान किशन है. जिन्होने अपने शानदार बल्लेबाज़ी से पहले वनडे में 52 रन, दूसरे वनडे में 55 रन और तीसरे वनडे में 77 रनों की पारी खेली.

02 August 2023

और पढ़े

  1. डे-नाइट एशेज में रन बरसे : ऑस्ट्रेलिया ने 378/6 के साथ इंग्लैंड पर बढ़त बनाई
  2. शादी पोस्टपोन के बाद स्मृति की पहली पोस्ट पर नहीं दिखी सगाई की रिंग, फैंस ने उठाए सवाल, VIDEO
  3. AUS vs ENG 2nd Test Day 1 : जो रूट का शानदार शतक, स्टार्क की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 325 रन
  4. 359 रन भी नहीं बचा सकी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका 4 विकेट से हराया, फैल रहे भारत के गेंदबाज
  5. रोहित शर्मा ने अनावरण की 2026 टी20 विश्व कप की नई जर्सी, रेट्रो और मॉडर्न डिजाइन का शानदार मेल
  6. IND vs SA T20 Series 2025 Squad : साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 टीम का एलान, रिंकू और नीतीश को नहीं मिला मौका
  7. IND vs SA: विराट कोहली ने जड़ा 84वां इंटरनेशनल सेंचुरी, करियर में रिकॉर्ड 11वीं बार जड़ा लगातार वनडे शतक
  8. Robin Smith Passes Away : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन स्मिथ का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
  9. सरफराज खान का धमाका: दो साल बाद टी20 में पहला शतक
  10. विश्व प्रमोशन कप विजेता महिला क्रिकेट टीम की तीन खिलाड़ियों को रेलवे में ऑउट ऑफ टर्न
  11. रांची वनडे में कोच गंभीर को विराट कोहली ने किया अनदेखा? वायरल हुआ VIDEO
  12. IND vs SA 1st ODI: भारत ने 17 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की, सीरीज में 1-0 की बढ़त
  13. IND vs SA: रांची में फिर चमके विराट कोहली, जड़ा यादगार 52वां वनडे शतक
  14. वनडे में सिक्सर किंग बने रोहित शर्मा, तोड़ा शाहिद अफरीदी का विश्व रिकॉर्ड
  15. IPL 2026 : आंद्रे रसेल ने IPL से लिया संन्यास, अब KKR में निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

New Delhi: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकरअपने नाम किया . इस जीत के साथ ही टीम ने विश्व कप 2023 की तैयारियों का आगाज शानदार सीरीज जीत के साथ किया है. टीम मैनेजमेंट ने इस सीरीज में कई तरह की रणनीति अपनाई. इस सीरीज़ के बीच में टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को आखिरी 2 मैचों में आराम दिया गया . टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथो में दिया गया था. इन तीन खिलाड़ियों में ईशान किशन ,मुकेश कुमार और कुलदीप यादव का नाम शामिल है .

ईशान किशन

लिस्ट में पहला नाम विस्फोटक बल्लेबाज़ ईशान किशन है. जिन्होने अपने शानदार बल्लेबाज़ी से पहले वनडे में 52 रन, दूसरे वनडे में 55 रन और तीसरे वनडे में 77 रनों की पारी खेली. जब टीम इंडिया के बड़े प्लेयर्स वेस्टइंडीज के खिलाफ घुटने टेक चुके थे, तब ईशान ने लगातार 3 अर्धशतक लगाकर विश्व कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है.

ये भी पढ़े: Nitin Desai Suicide: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने स्टूडियो में फांसी लगाकर की खुदकुशी, इंडस्ट्री में शोक की लहर

कुलदीप यादव

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुलदीप यादव को भी शामिल किया था. वही इस सीरीज़ में कुलदीप ने 3 मैचों में 7 विकेट झटके. कुलदीप ने पहले वनडे में सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट झटके थे. इसके बाद दूसरे वनडे में 30 रन देकर एक विकेट लिया. कुलदीप ने तीसरे वनडे में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप बतौर स्पिन गेंदबाज विश्व कप 2023 में भारत टीम में काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते है, अपने इस शानदार प्रदर्शन से विश्व कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है.

मुकेश कुमार

तेज़ गेंदबाज मुकेश कुमार घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम में शामिल किया गया था. मुकेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट डेब्यू किया. इसके बाद मुकेश ने अपने डेब्यू वनडे में 22 रन देकर एक विकेट लिया. दूसरे दूसरे वनडे में सफलता हाथ नहीं लगी लेकिन तीसरे वनडे में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. अगर मुकेश को आगे और मौका मिलता है तो वह टीम के लिए अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. इसलिए दावा किया जा रहा है की टीम इंडिया विश्व कप 2023 के लिए मुकेश के नाम पर विचार कर सकती है.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in