
New Delhi: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश लगातार जारी है,जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. UP से बिहार (Bihar) तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है, साथ ही ओडिशा- बंगाल में रेड अलर्ट जारी हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, इन हिस्सों में तेज आंधी, बिजली गिरने और इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार (2 अगस्त) उत्तर प्रदेश में गरज और बिजली के साथ बारिश होने का आसार है. इसके साथ ही बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने की भी आशंका जताया जा रहा है. साथ ही उत्तरप्रदेश के पडोसी राज्य उत्तराखंड में भी भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नागरिकों को सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने का भी चेतावनी जारी की है. वही अगर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की बात की जाये तो यहां फिलहाल तेज बारिश की संभावना नहीं है.
इन राज्यों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और ओडिशा कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़े : तेजी से पांव पसार रहा Eye Flu,कैसे करे बचाव, आपको बताते है घरेलु उपाय
देश के इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया Orange Alert
मौसम विभाग ने राजस्थान, बिहार, झारखंड,असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने लोगों को संभावित बाढ़ जैसी स्थिति के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.