
आज यानी 1 अगस्त को राष्ट्रीय प्रेमिका - 'National Girlfriend Day' दिवस है. आज का दिन कपल्स के लिए काफी खास है. आज दुनिया भर में सभी गर्लफ्रेंड्स के महत्वपूर्ण है. आज के दिन राष्ट्रीय प्रेमिका दिवस मनाया जाता है और आज के दिन अपने प्रेमिका को स्पेशल फील कराने, तोहफे देने, मैसेज भेजने या सरप्राइज देने का खास मौका है.
ऐसे मनाएं खास दिन
राष्ट्रीय गर्लफ्रेंड डे के दिन ऐसी महिलाओं के सम्मान में मनाया जाता है, जिसे आप प्यार करते हैं, इस दिन आप अपनी प्रेमिका को स्पेशल फील कराने के लिए तोहफे दे सकते हैं, उन्हें डिनर पर ले जा सकते हैं, , यदि आप दूर रहते हैं तो वीडियो कॉल पर दिन बिताएं. इस खास दिन पर गर्लफ्रेंड को आपके साथ होने के लिए धन्यवाद भी जाहिर कर सकते हैं.
गर्लफ्रेंड डे - इतिहास
आमतौर पर लोग गर्लफ्रेंड डे को अपने रोमांटिक पार्टनर के साथ मनाते हैं. वैसे तो इसे मनाने को लेकर कई सारे किस्से है, लेकिन लिखित में ऐसा कोई तथ्य मौजूद नहीं है. साल 2002 में 'गर्लफ्रेंड्स गेटावे' नाम से एक किताब पब्लिश हुई थी, जिसे लोगों के बीच इसे प्रचलित करने के लिए एक खास दिन तय किया गया, जो था एक अगस्त 2002 था. इसके बाद से इसी तारीख को हर साल गर्लफ्रेंड डे के तौर पर मनाया जाने लगा.
अब आप जान गए होंगे कि आज का दिन काफी महत्तवपूर्ण है, तो आज अपनी गर्लफ्रेंड को स्पेशल फील कराने में कोई चूक मत कीजिएगा.