Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव के PDA की काट के लिए BJP के 20,000 वॉलिंटियर करेंगे प्रचार

उत्तर प्रदेश में दलित और पिछड़े वर्ग की आबादी 60 से 65 फीसद के करीब है. अकेले एससी (SC) और एसटी ( ST) वर्ग की आबादी करीब 21 फीसद है. इसलिए बीजेपी की नजर पिछड़ों पर है.

01 August 2023

और पढ़े

  1. इंडिगो संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें भी की गई शुरू
  2. भारत-रूस डिप्लोमेसी की शाम खत्म: राष्ट्रपति भवन से डिनर के बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना
  3. सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण चरम पर, नवंबर-दिसंबर में क्यों जहरीली हो जाती है राजधानी की हवा?
  4. 1000 फ्लाइटें ठप, अफरा-तफरी के बीच CEO बोले-15 दिसंबर तक ही सामान्य होगी उड़ान
  5. राहुल-खड़गे नहीं, थरूर को मिला पुतिन के साथ डिनर का न्योता; अक्सर PM MODI की करते हैं तारीफ
  6. भारत देगा रूसी पर्यटकों को मुफ्त ई-वीजा, पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने की घोषणा
  7. आधी रात से नॉर्मल होंगी IndiGo की फ्लाइट : एविएशन मिनिस्ट्री ने किया बड़ा ऐलान
  8. ध्रुव तारे सी अटूट भारत-रूस दोस्ती: आतंकवाद के खिलाफ साथ हम साथ-साथ
  9. 5 से 15 दिसंबर तक सभी रद्द उड़ानों पर फुल रिफंड... फ्लाइट संकट के बीच इंडिगो ने जारी किया बड़ा अपडेट
  10. इंडिगो की उड़ानों में सुधार होने की संभावना! DGCA ने वापस लिया रोस्टर पर अपना आदेश
  11. हवाई किराए में उछाल: इंडिगो रद्दीकरण के बाद कई रूट पर दोगुना–तिगुना दाम, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी
  12. दिल्ली से इंडिगो की 235 उड़ानें रद्द: स्टाफ संकट से बिगड़े हालात, एयरलाइंस ने यात्रियों से मांगी माफ़ी
  13. इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने से फंसे दूल्हा-दुल्हन, ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस से किया अपना ही रिसेप्शन अटेंड
  14. भारत दौरे पर पुतिन: पीएम मोदी ने गीता भेंट कर किया पुतिन का स्वागत, दोस्त कहकर किया संबोधित
  15. Putin India Visit: हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता जारी, पीएम मोदी बोले हमारा पक्ष शांति का है

New Delhi: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)के पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक)  वाली रणनीति को ध्वस्त करने के लिए एनडीए (NDA) ने नया एक्शन प्लैन तैयार किया है. 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी (BJP) 20 हजार वॉलंटियर की फौज तैयार करने की प्लानिंग करने जा रही है. ये टीम ओबीसी मतदाताओं (OBC Voters) को लुभाने के लिए उनके घर घर जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराएगी. बीजेपी (BJP) की ये रणनीति पीडीए (PDA) की काट के तौर पर देखी जा रही है.

जानिए BJP की क्या है नई रणनीति

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP)समेत तमाम दल चुनावी तैयारियों को धार देने में जुट गए हैं. "सबका साथ सबका विकास" के संकल्प के साथ बीजेपी (BJP) तीसरी बार हैट्रिक लगाने की तैयारी में है. बीजेपी का प्लान इस बार भी भारी बहुमत से जीतकर दिल्ली (Delhi) की सत्ता हासिल करने का है जिसके लिए वो सभी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर चुकी है.बीजेपी सपा (SP) को चित करने के लिए 20 हजार वॉलिंटियर तैनात करने जा रही है. ये सभी वॉलिटियर ओबीसी समुदाय (OBC Community) के लोगों के घर जाकर सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे. 

उत्तर प्रदेश में दलित और पिछड़े वर्ग की आबादी 60 से 65 फीसद के करीब है. अकेले एससी (SC) और एसटी ( ST) वर्ग की आबादी करीब 21 फीसद है. इसलिए बीजेपी की नजर पिछड़ों पर है. उत्तर प्रदेश में पिछड़ों की आबादी अकेले 40 से 45 फीसद तक मानी जाती है. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी पिछड़ा वर्ग को अपने हित में साधने की पूरी तैयारी में लगी हुई है. बता दे कि उत्तरप्रदेश की 80 लोकसभा सीटों का लक्ष्य भेदने में पिछड़ा वर्ग अहम भूमिका निभा सकता है.

ये भी पढ़े : Alia-Ranveer की फिल्म Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani का थियेटर्स में जलवा

समाजवादी पार्टी ने भी कसा कमर 

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का दावा है कि बीजेपी के एनडीए के किले को ध्वस्त करने के लिए उनका पीडीए (PDA) समीकरण कामयाब साबित हो सकता है. अखिलेश ने पटना की बैठक में पीडीए का नाम लिया था और बाद में 23 जून को विपक्षी एकता के साथ आकर मोदी और बीजेपी को हराने की बात बोली थी. अब देखना काफी दिलचप्स होगा की अखिलेश का पीडीए दांव उन्हें कितना सफल बनाता हैं.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in