New Delhi: भारतीय टीम ने अपने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अभियान वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से चालू कर दिया है.लेकिन नंबर चार का सिरदर्द अभी भी भारतीय टीम के लिए बना हुआ है। भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद अब तक नंबर-4 पोजिशन के लिए कुल 10 खिलाड़ियों को आजमाया है लेकिन सबसे सफल श्रेयस अय्यर ही रहे हैं. बता दे कि भारतीय टीम को मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुछ एक्सपेरिमेंट के बाद 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया इस मैच में सिर्फ 182 रन पर ढेर हो गयी।
चार सालों में नंबर-4 पर 10 खिलाड़ियों को आजमाया
भारतीय टीम 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल स्टेज में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर हुई थी. उसके बाद टीम इंडिया ने अब तक नंबर 4 के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत समेत कुल 10 खिलाड़ियों को मौका दिया है. मगर इसमें सबसे ज्यादा सफल श्रेयस ही रहे हैं।
ये भी पढ़े :Russia- Ukraine War: यूक्रेन ने रूस पर किया ड्रोन अटैक, हमले में रूस का भारी नुकसान
अय्यर और केएल राहुल की चोट से जल्द उबरने की उम्मीद
श्रेयस ने अभी हाल ही में अपने पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी. वो भी अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं और बैटिंग करना चालू कर दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि श्रेयस की आयरलैंड दौरे से पहले टीम में वापसी की उम्मीद है. बता दें कि भारतीय टीम 18 से 23 अगस्त के बीच आयरलैंड दौरे पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
केएल राहुल ने इसी साल लंदन में अपनी जांघ का सर्जरी कराई है . राहुल नेट प्रैक्टिस और जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं . इस तरह यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अय्यर और केएल राहुल एशिया कप तक टीम इंडिया का हिस्सा होगे।
सूर्यकुमार का नंबर -4 पर काफी बुरा हाल
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार को 6 बार नंबर-4 की पोजिशन पर आजमाया गया हैं ,लेकिन सूर्यकुमार बहुत बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. पिछले वर्ल्ड कप के बाद सूर्या ने इस नंबर पर 6 बार बैटिंग की और इस दौरान 6 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 30 रन ही बनाए हैं।