Chhattisgarh को करोड़ों की सौगात देने के बाद अब Gorakhpur Geeta Press के शताब्दी समारोह शामिल होंगे PM Modi, CM Yogi ने किया स्वागत

पीएम मोदी गोरखपुर दौरे पर पहुंच गए है. एयरपोर्ट पर राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्‍वागत किया।

07 July 2023

और पढ़े

  1. भारत का बड़ा साइबर एक्शन, पाकिस्तान का आधिकारिक एक्स अकाउंट सस्पेंड
  2. Pope Franacis Funeral : कौन होते हैं? Cardinals, जो करते हैं Pope का चुनाव
  3. महाराष्ट्र में नई शिक्षा नीति लागू तो हिंदी हुई अनिवार्य
  4. मानसिक शक्ति फाउंडेशन ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर के. जे. सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ MOU पर किए हस्ताक्षर
  5. हनुमान जन्मोत्सव: हजारों श्रद्धालुओं ने लयवद्ध होकर पढ़ा सुंदरकांड
  6. साइबर अपराध और डिजिटल गिरफ्तारी पर नोएडा पुलिस और हाईराइज़ फेडरेशन की कार्यशाला
  7. बिहार में ASI हत्याकांड पर बोले डिप्टी CM विजय सिन्हा- "जरूरत पड़ने पर एनकाउंटर भी करें, सरकार की ओर से पूरी छूट"
  8. NEET की काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, NTA से मांगा जवाब
  9. बिभव की गिरफ्तारी से भड़के केजरीवाल बोले, कल अपने नेताओं के साथ आ रहा हूं बीजेपी दफ्तर...कर लेना गिरफ्तार..
  10. सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को लगाई फटकार, कल चुनावी बांड की जानकारी देने का आदेश, चुनाव आयोग को भी डेडलाइन
  11. तलाक के बाद पहली बार बाहर दिखीं ईशा देओल, चेहरे पर दिखा तनाव, वीडियो हुआ वायरल
  12. घर-घर ढूंढते हैं खूबसूरत लड़कियां, फिर रात में...', महिलाओं का नेता पर गंभीर आरोप...देश में हड़कंप
  13. लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी का मंत्र, 'अगले 100 दिन जोश संग करना है काम'
  14. क्या महागठबंधन में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे? जानें फड़णवीस और बावनकुले ने क्या कहा
  15. कुएं की खुदाई में मिला 300 साल पुराना शंख, खंडित मूर्तियां और शिलालेख...जानें क्या है इतिहास

NEETU PANDEY, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर है. दोनों ही राज्यों को पीएम मोदी बड़ी सौगात देंगे. इस दौरान वो कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और सभा को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित साइंस कॉलेज में सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंचे थे. रायपुर को उन्होंने 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी.

पीएम मोदी का गोरखपुर दौरा

उसके बाद पीएम मोदी गोरखपुर दौरे पर पहुंच गए है. गोरखपुर एयरपोर्ट पर राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्‍वागत किया। पीएम गोरखपुर में दो घंटे रहेंगे.इसके बाद वह काशी जाएंगे. पीएम गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद गोरखपुर जंक्शन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही 498 करोड़ की लागत से स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला भी रखेंगे. गोरखपुर में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. 

पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद

पीएम मोदी गीता प्रेस में लीला चित्र मंदिर का भ्रमण कर रहे हैं. पीएम यहां गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेने आए हैं. बता दें कि अब पीएम मोदी ने गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग ले लिया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे. गीता प्रेस की प्रथम छपाई मशीन समेत उन्होंने वहां के पूरे इतिहास के बारे में जाना. पीएम नरेंद्र मोदी गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के मंच पर पहुंचे। वहां उनका स्‍वागत स्वस्ति पाठ से किया गया.

सीएम योगी ने सभा को किया संबोधित

सीएम योगी ने गोरखपुर की सभा को संबोधित करते हुए बोले- गरीब कल्याणकारी निति को आगे बढ़ाया है. एक तरह आस्था का सम्मान और दूसरी तरफ देश में विकास को सबने देखा है. भव्य रूप से गोरखपुर का AIIMS जिसकी कोई कल्पना नहीं करता था. पीएम मोदी ने सभा के संबोधन में कहा कि गीता प्रेस संस्था नहीं है आस्था है. इसके नाम में भी गीता है काम में भी गीता है. गीता प्रेस जीवंत आस्था है. जहां गीता है वहां कृष्ण है. जहां कृष्ण है वहां कर्म भी है.

पीएम मोदी ने कहा- देश की ओर से गीता प्रेस को सम्मान 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक समय गांधी जी गीता प्रेस के लिए लिखा करते है. गांधी जी का सुझाव था कल्याण पत्रिका में कोई विज्ञापन न चलाए जाएं. और गीता प्रेस ने इसका अनुसरण किया है. ये देश की और से गीता प्रेस का सम्मान है, इन 100 वर्षों में करोड़ किताबें आ चुकी है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi को Modi Surname Defamation Case में Gujarat HighCourt से बड़ा झटका, 2 साल की सजा बरकरार

गोरखपुर के बाद काशी दौरे पर जाएंगे PM Modi

पीएम मोदी गोरखपुर दौरे के बाद काशी जाएंगे और वहां वो काशी समेत आसपास के जिलों को 12000 करोड़ रुपये का सावन उपहार देंगे. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रात्रि प्रवास करेंगे.इसके बाद 8 जुलाई को भी उन्हें दो अन्य राज्यों का दौरा करना है। इस दौरान वह 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X