
Neetu Pandey, नई दिल्ली: करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में भी आ गया है. लोग फिल्म का टीजर और 'तुम क्या मिले' गाने की रिलीज के बाद ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर पर लोगों के कई तरह के रिएक्शन देखने के मिल रहे है. ट्रेलर ने दर्शकों को गली ब्वॉय और कभी खुशी कभी गम की याद दिला दी.
फिल्म ड्रामा-रोमांस से भरपूर
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के ट्रेलर में कुछ लोगों को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की केमेस्ट्री बेहद पसंद आई तो वहीं कुछ लोगों फिल्म का फैमिली ड्रामा पसंद आ गया. इसमें रणवीर और आलिया के रोमांस, इमोशंस और एंटरटेनमेंट के सभी मसालों से भरपूर ये ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है. वहीं आपको बता दें कि रणवीर-आलिया का ट्रेलर में इंट्रो सीन को पूरी तरह से बेहतरीन और सॉलिड तरह से बनाने की पूरी कोशिश की गई है. लेकिन दोनों की ओवरएक्टिंग ने इसे बर्बाद कर दिया.
क्या फैंस करेंगे रणवीर-आलिया की लव स्टोरी को पसंद ?
इसी मूवी से करण जौहर (Karan Johar) सात साल बाद डायरेक्शन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं. करण जौहर ने ट्रेलर के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि ट्रेलर आज दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रानी चटर्जी (आलिया भट्ट) और रॉकी रंधावा (रणवीर सिंह) की लव स्टोरी होगी. मूवी में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकारों का अभिनय भी देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- क्या अब 'जी ले जरा' में प्रियंका-कैट की जगह लेंगी कियारा-अनुष्का, Priyanka के बाद Katrina ने बनाई फिल्म से दूरी
28 जुलाई को फिल्म होगी रिलीज
कुछ दिनों पहले धर्मा प्रोडक्शन्स की ओर से ऑफिशियल जानकारी दी गई थी कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर 4 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी करण जौहर के फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने के ईयर में रिलीज की जा रही है- 28 जुलाई को सिनेमाघरों में,'
कैसी रहेगी फिल्म की प्रेम कहानी ?
फिल्म में रॉकी रंधावा मस्ती में रहने वाले पंजाबी बैकग्राउंड से आते हैं जबकि रानी पढ़ी-लिखी और इंटेलेक्चुअल बंगाली बैकग्राउंड से हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच हो रही बातचीत के जरिए कुछ मजेदार डायलॉग भी सुनने को मिलते हैं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं और इन्हें प्यार हो जाता है लेकिन इनका प्यार शादी में नहीं बदल पाता क्योंकि दोनों की फैमिली शादी के लिए राजी नहीं होती है।