Nirmala Sitharaman ने बेटी को बेहद ही सादगी से किया विदा, आखिर कौन है वित्त मंत्री का दामाद, PM Modi से क्या है नाता?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की शादी संपन्न हुई. परकला का विवाह प्रतीक दोशी के साथ हुआ.

09 June 2023

और पढ़े

  1. इंडिगो संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और स्पेशल ट्रेनें भी की गई शुरू
  2. भारत-रूस डिप्लोमेसी की शाम खत्म: राष्ट्रपति भवन से डिनर के बाद पुतिन मॉस्को के लिए रवाना
  3. सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण चरम पर, नवंबर-दिसंबर में क्यों जहरीली हो जाती है राजधानी की हवा?
  4. 1000 फ्लाइटें ठप, अफरा-तफरी के बीच CEO बोले-15 दिसंबर तक ही सामान्य होगी उड़ान
  5. राहुल-खड़गे नहीं, थरूर को मिला पुतिन के साथ डिनर का न्योता; अक्सर PM MODI की करते हैं तारीफ
  6. भारत देगा रूसी पर्यटकों को मुफ्त ई-वीजा, पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने की घोषणा
  7. आधी रात से नॉर्मल होंगी IndiGo की फ्लाइट : एविएशन मिनिस्ट्री ने किया बड़ा ऐलान
  8. ध्रुव तारे सी अटूट भारत-रूस दोस्ती: आतंकवाद के खिलाफ साथ हम साथ-साथ
  9. 5 से 15 दिसंबर तक सभी रद्द उड़ानों पर फुल रिफंड... फ्लाइट संकट के बीच इंडिगो ने जारी किया बड़ा अपडेट
  10. इंडिगो की उड़ानों में सुधार होने की संभावना! DGCA ने वापस लिया रोस्टर पर अपना आदेश
  11. हवाई किराए में उछाल: इंडिगो रद्दीकरण के बाद कई रूट पर दोगुना–तिगुना दाम, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी
  12. दिल्ली से इंडिगो की 235 उड़ानें रद्द: स्टाफ संकट से बिगड़े हालात, एयरलाइंस ने यात्रियों से मांगी माफ़ी
  13. इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने से फंसे दूल्हा-दुल्हन, ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस से किया अपना ही रिसेप्शन अटेंड
  14. भारत दौरे पर पुतिन: पीएम मोदी ने गीता भेंट कर किया पुतिन का स्वागत, दोस्त कहकर किया संबोधित
  15. Putin India Visit: हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता जारी, पीएम मोदी बोले हमारा पक्ष शांति का है

Neetu Pandey, नई दिल्ली: गुरुवार 8 जून 2023 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की शादी संपन्न हुई. परकला का विवाह प्रतीक दोशी के साथ हुआ. जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद ही करीबी बताए जा रहे है. प्रतीक पीएम मोदी के साथ तब से काम कर रहे है, जब वे गुजरात के सीएम हुआ करते थे. निर्मला सीतारमण ने अपनी बेटी परकला वांगमयी की शादी बड़े ही सादगी तरह से की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो प्रतीक दोशी भी गुजरात से दिल्ली पहुंच गए. साल 2014 से प्रतीक दोशी PMO में कार्यरत है और उन्हें 2019 में पदोन्नत किया गया था. 2019 में उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी की रैंक देते OSD (Officer On Special Duty)) पद के लिए नियुक्त किया गया था. बता दें कि प्रतीक दोशी रिसर्च एंड स्ट्रैटजी विंग की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे है.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: पहलवानों के केस में आया ट्विस्ट, नाबालिग पहलवान ने बदले बयान, नाबालिग के पिता ने खोली सच्चाई

अगर आपको वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी के बारें में बताए तो वे पेशे से जर्नलिस्ट है और कई स्थानों में काम कर चुकी है. परकला वांगमयी ने अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में भी पढ़ाई की है. परकला वांगमयी की विवाह की रस्में उनके बेंगलुरु स्थित घर पर हुईं. शादी समारोह में सिर्फ परिवार के लोग और खास दोस्त ही शामिल हुए. परकला मिंट लाउंज में फीचर राइटर हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी में किसी नेता या VIP गेस्ट को न्योता नहीं दिया गया था. सीतारमण के दामाद प्रतीक दोषी गुजरात के रहने वाले हैं। वे PMO में OSD हैं. निर्मला के पति परकला प्रभाकर एक राजनीतिक अर्थशास्त्री हैं. वे आंध्र प्रदेश सरकार में जुलाई 2014 से जून 2018 तक कम्युनिकेशन सलाहकार रह चुके हैं. सीतारमण की बेटी परकला और प्रतीक की शादी ब्राह्मण पंरपरा से हुई। उडुपी अदामारू मठ के संतों ने दोनों को आशीर्वाद दिया और शादी की सभी रस्में कराईं. परकला ने शादी में पिंक साड़ी पहनी, वहीं प्रतीक ने सफेद पंचा और शॉल पहनी। सीतारमण ने मोलकलमुरु साड़ी पहनी थी.

दोशी को पीएम मोदी का 'आंख और कान' माना जा सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार वे कथित तौर पर सरकार में शीर्ष नौकरशाहों और महत्वपूर्ण लोगों की 360 डिग्री निगरानी करते हैं. वे उनके चयन और नियुक्तियों पर इनपुट और फीडबैक देते हैं. सीतारमण के दामाद पीएम मोदी के खास सहयोगी है. 

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in